9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के आगमन पर चौकस रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

डीआइजी सौरभ कुमार ने समाहरणालय में डीएम व अन्य पदाधिकारियों के साथ की बैठक 18 जून को मुख्यमंत्री के औरंगाबाद आने की संभावना औरंगाबाद (नगर) : जिले में आगामी 18 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासन अभी से ही तैयारियों में जुट गया है. दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस, समाहरणालय परिसर, […]

डीआइजी सौरभ कुमार ने समाहरणालय में डीएम व अन्य पदाधिकारियों के साथ की बैठक
18 जून को मुख्यमंत्री के औरंगाबाद आने की संभावना
औरंगाबाद (नगर) : जिले में आगामी 18 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासन अभी से ही तैयारियों में जुट गया है. दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस, समाहरणालय परिसर, बिहार विभूति डॉ अनुग्रह नारायण सिंह के स्मारक स्थल की साफ-साफ व रंग-रोहन की जा रही है.
बुधवार को मगध के डीआइजी सौरभ कुमार ने समाहरणालय में डीएम कंवल तनुज के अलावा पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक की समाप्ति के बाद डीआइजी श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन पर जिले में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से 18 जून को औरंगाबाद पहुंचेंगे. वह दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम भी करेंगे. इसके बाद 19 जून को झारखंड के डाल्टेनगंज जायेंगे. वहां से 19 जून को ही वापस औरंगाबाद लौटेंगे.
इस दौरान एनपीजीसी बिजली घर परियोजना जायेंगे और निर्माण कार्य का जायजा लेंगे. साथ ही अधिकारियों के साथ एक बैठक भी करेंगे. डीएम कंवल तनुज ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन से संबंधित अभी कोई पत्र नहीं मिला है. लेकिन, 18 जून को मुख्यमंत्री के आने की संभावना हैं. इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैयारी की जा रही है.
पर्याप्त संख्या में सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी. असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. जो लोग गड़बड़ी करने की कोशिश करेंगे, उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में एएसपी अभियान राजेश भारती, डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार, दाउदनगर एसडीपीओ संजय कुमार, मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर कृष्णनंदन कुमार, नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें