मदनपुर (औरंगाबाद) : रफीगंज के विधायक अशोक कुमार सिंह विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान कई महादलित टोले ऐसे मिले, जहां बुनियादी सुविधा बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा की कमी है.
वहीं, रफीगंज से गुरारू तक जाने वाली सड़क जजर्र हो गयी है. साथ ही आर्थिक गणना में काफी त्रुटि है, जिसमें सुधार के लिए समयसीमा नौ जनवरी ही तय की गयी है, आदि कई मुद्दों पर बुधवार को जिलाधिकारी औरंगाबाद से मिल कर चर्चा की. विधायक ने बताया कि डीएम के साथ रफीगंज विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई.
जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराने की बात कही है. आर्थिक गणना के सवाल पर जिलाधिकारी ने कहा कि इसका संशोधन कई चरणों में होगा. जब तक सब कुछ दुरुस्त नहीं हो जायेगा, यह काम चलता रहेगा.