दिल्ली से औरंगाबाद आज पहुंचेंगे सांसद सुशील सिंह
औरंगाबाद कार्यालय : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद जदयू सांसद सुशील कुमार सिंह दिल्ली से बुधवार की सुबह औरंगाबाद आ रहे है. इनकी आगमन की प्रतीक्षा भाजपाई व इनके समर्थक दोनों कर रहे है. जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में भाजपा के कई पुराने नेता व कार्यकर्ता इनका स्वागत करने सिंह कोठी पहुंचेंगे.
यह भी जानकारी मिली है कि लोग इन्हें नये वर्ष का सौगात मिल कर देंगे. सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह के अनुसार सुशील कुमार सिंह बुधवार की सुबह तक औरंगाबाद पहुंच जायेंगे. पूरे दिन कार्यकर्ताओं, समर्थकों व जनता से मिलेंगे. लेकिन सांसद प्रवक्ता ने यह नहीं खुलासा किया कि मीडिया से भी वे रूबरू होंगे.
पार्टी किसी की जागीर नहीं होती (संतोष) भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार सिंह के नजदीकी समर्थक संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि कोई भी पार्टी किसी व्यक्ति की नहीं होती. औरंगाबाद के विधायक का यह बयान हास्यास्पद है कि हमारी पार्टी में बदबूदार हवा प्रवेश नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि वैसे भाजपा विधायक प्रमोद सिंह जैसे कद्दावर नेता को भी पार्टी से निकालने के लिए एड़ी चोटी एक कर दी थी. लेकिन हुआ यह कि प्रमोद सिंह पार्टी के लोकप्रिय नेता के रूप में स्थापित हो गये.
अब सांसद सुशील सिंह के बारे में इनका जो बयान आया है कि हमारी पार्टी में उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा, तो शायद भाजपा विधायक यह भूल रहे है कि सांसद सुशील सिंह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले है और किसी भी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष ही सर्वोपरि होता है.
पूरे दिन रही चर्चा : औरंगाबाद के जदयू सांसद सुशील कुमार सिंह का भाजपा में आने की खबर पूरे दिन जनमानस में चर्चा का विषय बना रहा. जैसे ही प्रभात खबर समाचार पत्र लोगों की हाथों में पहुंची हर तरफ यह खबर आग की तरह फैल गयी.