8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदारी से करें धान की खरीद

धान अधिप्राप्ति के लिए पैक्स अध्यक्षों के साथ पदाधिकारियों ने की बैठक औरंगाबाद (नगर) : समाहरणालय स्थित योजना भवन के सभाकक्ष में गुरुवार को धान अधिप्राप्ति को लेकर एक बैठक पैक्स अध्यक्षों के साथ पदाधिकारियों की हुई. इस दौरान जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने कहा कि पैक्स अध्यक्षों के प्रयास से ही धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य […]

धान अधिप्राप्ति के लिए पैक्स अध्यक्षों के साथ पदाधिकारियों ने की बैठक

औरंगाबाद (नगर) : समाहरणालय स्थित योजना भवन के सभाकक्ष में गुरुवार को धान अधिप्राप्ति को लेकर एक बैठक पैक्स अध्यक्षों के साथ पदाधिकारियों की हुई. इस दौरान जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने कहा कि पैक्स अध्यक्षों के प्रयास से ही धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य पूरा होगा.

पैक्स अध्यक्ष किसानों के हित में काम करें, ताकि आप लोगों पर किसानों का भरोसा बने रहे. अगर किसान बेहतर क्वालिटी के धान देते है तो एक भी प्रतिशत धान की कटौती नहीं किया जाये. जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सुखाड़ के कारण धान अधिप्राप्ति में कुछ परेशानी होगी.

लेकिन उसे चुनौती के रूप में लेना है. किसान क्रय केंद्र पर ही धान को बेचे. डीएम ने यह भी कहा कि 17 प्रतिशत तक धान में नमी रहने पर खरीदारी की जायेगी. पैक्स अध्यक्षों को बोरे किसानों से धान खरीदने के लिए उपलब्ध कराये जायेंगे. यह भी प्रयास रहेगा कि जिस दिन किसान धान क्रय केंद्र को दे, उसी दिन उन्हें चेक दिया जाये. इससे किसानों को तुरंत पैसे मिल जायेंगे.

पैक्स अध्यक्ष धान की मात्र व क्वालिटी को देखेंगे. एसएफसी प्रबंधक वकील प्रसाद ने पैक्स अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि जिनके पास सीएमआर का चावल बकाया है, उसे शीघ्र जमा करें. चावल नहीं देने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जायेगी. भंडारण की कोई दिक्कत अब जिले में नहीं है.

बैक डेट में धान की खरीदारी किसी भी हाल में नहीं की जायेगी. धान अधिप्राप्ति से संबंधित कागजात अंचलाधिकारी द्वारा बनाये जायेंगे. बैठक के दौरान पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि परिवहन व पोलदारी की व्यवस्था की जाये. इससे धान खरीद में परेशानी नहीं होगी. इस पर जिलाधिकारी ने विचार करने की बात कही.

बैठक में जिला सहकारिता अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी इंदिवर पाठक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी विजय प्रसाद, सहकारिता जिला उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक डॉ श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें