Advertisement
पांच क्विंटल महुआ जब्त, तीन धराये
कार्रवाई. ढिबरा थाने के बनुआ गांव में पुलिस ने की अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त नयी उत्पाद नीति लागू होने से पहले शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर देसी शराब, महुआ व शराब बनाने के उपकरण आदि जब्त किये गये हैं. अवैध कारोबारी भी […]
कार्रवाई. ढिबरा थाने के बनुआ गांव में पुलिस ने की अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त
नयी उत्पाद नीति लागू होने से पहले शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर देसी शराब, महुआ व शराब बनाने के उपकरण आदि जब्त किये गये हैं. अवैध कारोबारी भी पकड़े जा रहे हैं. मार्च महीने में अब तक 26 अवैध कारोबारी जेल भेजे जा चुके हैं.
औरंगाबाद (ग्रामीण) : जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र के बुका गांव में उत्पाद विभाग की पुलिस की टीम ने बुधवार की दोपहर छापेमारी कर अवैध रूप से चल रही शराब भट्ठी को ध्वस्त कर पांच क्विंटल जावा महुआ, 45 लीटर महुआ शराब व बड़ी संख्या में शराब बनाने के उपकरण जब्त किये. छापेमारी के दौरान अवैध शराब कारोबार का मुख्य सरगना राजकुमार यादव व उसके दो सहयोगी विजय रिकियासन व कृष्ण रिकियासन भी पकड़े गये. उत्पाद निरीक्षक आशुतोष कुमारके नेतृत्व में हुई छापेमारी में सिपाही विजय कुमार के अलावा होमगार्ड व सैप के जवान भी शामिल थे.
उत्पाद निरीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि बुका गांव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब निर्माण का कारोबार चल रहा था. पांच से छह कारोबारी मिल कर शराब बनाने का कारोबार कर रहे थे. जिस वक्त छापेमारी हुई उस वक्त शराब भट्ठी में बड़े-बड़े चूल्हे पर हाड़ियां चढ़ी हुई थीं. आधे दर्जन से अधिक ड्रम में महुआ रखा हुआ था. शराब चुलाई का कार्य चल ही रहा था.
पांच क्विंटल जावा महुआ, 45 लीटर महुआ शराब व बड़ी संख्या में शराब बनाने के उपकरण जब्त किये गये. इसके अलावा तीन लोग गिरफ्तार किये गये, जबकि तीन अन्य लोग भागने में सफल रहे. पकड़े गये लोगों को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जायेगा. उत्पाद निरीक्षक ने यह भी बताया कि बुका गांव में स्थिति देखने से स्पष्ट हो रहा था कि यहां प्रतिदिन करीब 200 लीटर महुआ शराब का निर्माण किया जाता होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement