9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान धान बेचने के लिए तैयार, पर खरीदारी शुरू नहीं

किसान धान बेचने के लिए तैयार, पर खरीदारी शुरू नहीं फोटो नंबर-21,परिचय-बीसीओ संतोष कुमार से मिलते किसानदाउदनगर (अनुमंडल). व्यावहारिक तौर पर धान की खरीदारी शुरू नहीं हो पायी है, लेकिन कागजी तौर पर क्रय केंद्र शुरू हैं. जानकारी के अनुसार 31 मार्च 2016 तक धान अधिप्राप्ति का समय निर्धारित है. एसएफसी द्वारा निर्धारित मानकों के […]

किसान धान बेचने के लिए तैयार, पर खरीदारी शुरू नहीं फोटो नंबर-21,परिचय-बीसीओ संतोष कुमार से मिलते किसानदाउदनगर (अनुमंडल). व्यावहारिक तौर पर धान की खरीदारी शुरू नहीं हो पायी है, लेकिन कागजी तौर पर क्रय केंद्र शुरू हैं. जानकारी के अनुसार 31 मार्च 2016 तक धान अधिप्राप्ति का समय निर्धारित है. एसएफसी द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप धान की अधिप्राप्ति की जानी है. लेकिन व्यावहारिक तौर पर क्रय केंद्रों पर धान क्रय शुरू नहीं हो पाया है. हालांकि, सहकारिता विभाग के अधिकारी तैयार होने का दावा करते हैं. मंगलवार को शमशेरनगर के किसान बबलू शर्मा, पैक्स अध्यक्ष चंद्रनाथ शर्मा, बुधराम शर्मा, पप्पू शर्मा, राजेश रंजन ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार से मिल कर क्रय केंद्र खुलवाने की मांग की. इनका कहना था कि किसान धान बेचने के लिए तैयार हैं, लेकिन क्रय केंद्र अभी तक नहीं खुला है. सूत्रों के अनुसार, इस पैक्स के प्रशासक बीसीओ ही हैं. बबलू शर्मा ने कहा कि यदि किसानों का धान समय पर नहीं खरीदा गया तो इसका फायदा बिचौलिये भी उठा सकते हैं. यह सिर्फ किसी एक पैक्स या पंचायत की बात नहीं है बल्कि कुछ अन्य स्थानों का भी यही हाल है. प्रशासनिक दावे के विपरीत स्थिति यह है कि व्यावहारिक तौर पर क्रय केंद्र शायद ही कहीं देखे जा रहे हो. लक्ष्य निर्धारण नहीं : हद तो यह है कि किसानों से किस पैक्स द्वारा कितनी धान अधिप्राप्ति करनी है, इसका लक्ष्य तक निर्धारित नहीं है. कुछ पैक्सों के पास अपना गोदाम तक नहीं है. सूत्रों के अनुसार महावर, संसा, बेलवां, गोरडीहा जैसे पैक्सों में अपना गोदाम नहीं है. पैक्स अध्यक्षों को न्यूनतम 100 एमटी क्षमता वाली गोदाम किराये पर लेने के लिए कहा गया है. कई पैक्स अभी किराये पर गोदाम नहीं ले सके हैं.पैक्स हैं तैयार : इस संबंध में बीसीओ संतोष कुमार ने दावा किया कि पैक्स धान खरीदने के लिए तैयार है, लेकिन किसानों का धान ही तैयार नहीं है. निर्धारित मात्रा से अधिक नमी वाला धान नहीं खरीदा जा सकता है.लक्ष्य निर्धारण के बारे में उन्होंने कहा कि यह कार्य एक दो दिनों में हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें