19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बभंडी, घेउरा व धनु बिगहा गांव में सियार ने मचाया आतंक

बभंडी, घेउरा व धनु बिगहा गांव में सियार ने मचाया आतंकएक दर्जन से अधिक लोगों को काटा सदर अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन नहीं मिलने पर लोगों ने जतायी नाराजगी (पेज पांच का लीड) फोटो नंबर-15, परिचय- सदर अस्पताल में एंटी रैबिज के लिये पहुंचे लोगऔरंगाबाद (ग्रामीण).कुटुंबा प्रखंड की घेउरा पंचायत के बभंडी, घेउरा व […]

बभंडी, घेउरा व धनु बिगहा गांव में सियार ने मचाया आतंकएक दर्जन से अधिक लोगों को काटा सदर अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन नहीं मिलने पर लोगों ने जतायी नाराजगी (पेज पांच का लीड) फोटो नंबर-15, परिचय- सदर अस्पताल में एंटी रैबिज के लिये पहुंचे लोगऔरंगाबाद (ग्रामीण).कुटुंबा प्रखंड की घेउरा पंचायत के बभंडी, घेउरा व धनु बिगहा गांव में एक पागल सियार ने जम कर उत्पात मचाया. इन गांवों के करीब एक दर्जन से ऊपर लोगों को सियार ने काट कर जख्मी कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात करीब नौ बजे धनुबिगहा निवासी अभिमन्यु सिंह घर से बाहर किसी काम से निकले, तभी सियार ने काट लिया. इसके बाद से पूरी रात पागल सियार ने आतंक मचाया. बभंडी के पंकज कुमार सिंह, सोनु कुमार, विरेंद्र पासवान, धनु बिगहा के गुड्डू मेहता, ईंट भट्ठा पर काम कर रहे जहानाबाद के तेलहारा निवासी सिकंदर बिंद, चुकंदर बिंद, घुरी बिंद व घेउरा के कृष्णा मेहता को भी सियार ने काट कर जख्मी कर दिया. सियार के काटने से जख्मी हुए लोग एंटी रैबीज वैक्सीन के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन के लिए पहले से भी कुछ लोग पहुंचे थे, लेकिन उन लोगों ने सूई नहीं होने की बात कही, इस पर हंगामा का असार बन गया. नेता से लेकर पदाधिकारी तक लोगों ने अस्पताल प्रबंधन की शिकायत की. किसी तरह कुछ लोगों को एंटी रैबीज वैक्सीन दिया गया, जो बचे थे वे बाजार से खरीद कर दिलवाया. तीन माह से नहीं है एंटी रैबीज वैक्सीनसियार व कुत्तों को काटने पर पड़ने वाला एंडी रैबीज इंजेक्सन सदर अस्पताल में तो है ही नहीं पिछले तीन माह से रेफरल अस्पताल कुटुंबा में भी नहीं है. कुटुंबा प्रखंड के लोग कुत्ता काटने पर जब रेफरल अस्पताल पहुंचते हैं तो अस्पताल के डाक्टर उन्हें औरंगाबाद जाने की सलाह देते हैं और जब सदर अस्पताल पहुंचते हैं तो यहां भी स्थिति वहीं रहती है. ऐसे में लोगों को भारी परेशानी से गुजरना पड़ता है. कुटुंबा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ श्रीराम प्रसाद ने बताया कि एंडी रैबीज इंजेक्शन के लिए विभाग को लिखा गया है. इधर, सिविल सर्जन डाॅ राम प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार को जो लोग सियार के काटने से जख्मी होकर पहुंचे थे, उन्हें एंटी रैबीज सूई दिया गया है. कल से आने वाले मरीजों को सूई अभाव के कारण नहीं मिल सकता है. वैसे विभाग को 15 हजार एंटी रैबीज की मांग की गयी थी, लेकिन मात्र 250 एंटी रैबीज सूई मिला है, जो समाप्त हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें