औरंगाबाद कार्यालय: सात जुलाई को बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये हैं. इससे संबंधित जानकारी अपर समाहर्ता सुरेश प्रसाद साह, एसपी बाबू राम, उप निर्वाची पदाधिकारी ब्रजकिशोर सिंह, जिलाधिकारी के गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी मुकेश कुमार मुकुल ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है.
इसके लिए 14 जोन व छह सुपर जोन में जिले को बांटा गया है. निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में 11 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिह्न्ति किया गया है और उसी के अनुसार केंद्रीय पुलिस बल, बीएमपी, डीएपी, वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गयी है. उनके द्वारा यह भी बताया गया कि सभी 11 मतदान केंद्र प्रखंड मुख्यालयों में होंगे. मतदान केंद्रों को बैरिकेडिंग किया गया है. मतदान केंद्र के भीतर किसी भी आपत्तिजनक सामान लेकर जाने पर प्रतिबंध है.
खासकर मोबाइल फोन लेकर जाने पर रोक लगायी गयी है. महिलाओं की जांच के लिए महिला पुलिस बल की तैनाती मतदान केंद्र पर की गयी है. मतदान में होने वाली गड़बड़ियों की जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष में टोल फ्री नंबर की व्यवस्था की गयी है. 18003456342 पर कॉल कर कोई भी जानकारी दे सकते हैं. इनके अतिरिक्त दूरभाष संख्या 06186-223170 पर भी किसी भी प्रकार की जानकारी दे सकते हैं.
सुबह आठ बजे से डाले जायेंगे वोट : विधान परिषद चुनाव का मतदान मंगलवार की सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगा और शाम चार बजे तक चलेगा. मतदान में बैलेट का उपयोग किया जा रहा है. मतदान करने वाले मतदाता को प्रत्याशी के आगे अपना मत देने के लिए टिक लगाना है.
नक्सलग्रस्त इलाकों में सीआरपीएफ को कमान : एसपी बाबू राम ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सीआरपीएफ को लगाया जायेगा. खासकर मुख्य मार्गो पर सीआरपीएफ की टीम सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेगी. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस टीम गठित की गयी है और इसे जोनल, सबजोनल में बांटा गया है. इनके अलावे सभी थाने को एलर्ट कर दिया गया है कि कही भी किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना पर तुरंत कार्रवाई करें. अगर कोई असामाजिक तत्व गड़बड़ी कर रहा हो तो सख्ती से पेश आयें. अपराधी तत्वों पर सीसीए के तहत कार्रवाई करें. एसपी ने बताया कि मतदान की तैयारी एक माह पहले से कर रहे थे. अभी तक एक हजार से अधिक वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है. चार लोगों के खिलाफ सीसीए 12 की कार्रवाई हो रही है. 500 से अधिक लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी है.
थानाध्यक्ष संभालेंगे मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था : एसपी ने बताया कि सभी 11 मतदान केंद्रों पर संबंधित थानाध्यक्षों को सुरक्षा व्यवस्था की कमान सौंपी गयी है. मतदान केंद्रों पर थानाध्यक्ष स्वयं पुलिस बलों के साथ रहेंगे. एक अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी मतदान केंद्र के गेट पर रहेंगे. ताकि कोई अनाधिकृत व्यक्ति मतदान केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं कर सके. इनके अलावे महिला पुलिस की तैनाती सभी मतदान केंद्रों पर की गयी है.