Advertisement
दो करोड़ रुपये से होगा रामाबांध बस स्टैंड का जीर्णोद्धार
औरंगाबाद (नगर) : 15 वर्षो से विकास से वंचित जिला मुख्यालय स्थित रामाबांध बस स्टैंड का दिन बहुरने वाला है. मंगलवार को ‘प्रभात खबर’ में छपी खबर को गंभीरता से लेते हुए नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी पुरुषोत्तम पासवान ने कहा कि दो करोड़ की लागत से रामाबांध बस स्टैंड का जीर्णोद्धार कराया जायेगा. यात्राियों […]
औरंगाबाद (नगर) : 15 वर्षो से विकास से वंचित जिला मुख्यालय स्थित रामाबांध बस स्टैंड का दिन बहुरने वाला है. मंगलवार को ‘प्रभात खबर’ में छपी खबर को गंभीरता से लेते हुए नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी पुरुषोत्तम पासवान ने कहा कि दो करोड़ की लागत से रामाबांध बस स्टैंड का जीर्णोद्धार कराया जायेगा.
यात्राियों को बैठने व ठहरने की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए प्राकल्लन तैयार कर ली गयी है. रुपये शीघ्र जीर्णोद्धार करने के लिए डुडा विभाग को दिया जायेगा. दो माह के अंदर हर हाल में निर्माण प्रारंभ हो जायेगा. इसके लिए नगर पर्षद तत्पर है. रामाबांध बस स्टैंड का जीर्णोद्धार नहीं होने के पीछे का एक ही कारण है कि वह जिला पर्षद के अधीन था. लेकिन, अब जिला पर्षद द्वारा एनओसी दे दिया गया है. अभी भी राजस्व की वसूली जिला पर्षद ही करती है और जिस जगह पर स्टैंड है वह देव प्रखंड में पड़ता है. हालांकि, शहर में यह स्टैंड है जो नगर पर्षद क्षेत्र में पड़ता है. स्टैंड के जीर्णोद्धार के लिए विभाग से रुपये मिल गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement