Advertisement
फिल्म में औरंगाबाद के भी होंगे कलाकार
औरंगाबाद में भोजपुरी फिल्म ‘आज के भारत’ का हुआ मुहूर्त औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद के एक होटल में भोजपुरी फिल्म ‘आज के भारत’ का शुभ मुहूर्त किया गया. फिल्म का पोस्टर मुहूर्त के दौरान उपस्थित अतिथि को-ऑपरेटिव जिलाध्यक्ष संजय सिंह यादव, मुखिया एस शाहजादा शाही, गोकुल सेना के संरक्षक संजय सज्जन व समाजसेवी सत्यनारायण सिंह […]
औरंगाबाद में भोजपुरी फिल्म ‘आज के भारत’ का हुआ मुहूर्त
औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद के एक होटल में भोजपुरी फिल्म ‘आज के भारत’ का शुभ मुहूर्त किया गया. फिल्म का पोस्टर मुहूर्त के दौरान उपस्थित अतिथि को-ऑपरेटिव जिलाध्यक्ष संजय सिंह यादव, मुखिया एस शाहजादा शाही, गोकुल सेना के संरक्षक संजय सज्जन व समाजसेवी सत्यनारायण सिंह ने लांच किया. कार्यक्रम की शुरुआत फिल्म की निर्मात्री उषा देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया.
फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए निदेशक आफताब राणा ने बताया कि ‘आज के भारत’ आज के परिवेश को देखते हुए बनायी गयी है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भ्रष्टाचारी रूपी डायन युवाओं को बेड़ियों में जकड़ रखा है. कैसे युवाओं को दिग्भ्रमित किया जा रहा है और कैसे इससे निजात पाने का उपाय है.
यह फिल्म पारिवारिक है और मनोरंजन से भरपूर है. गोविंद विद्यार्थी व विश्वजीत सिन्हा के गीतों से सजी यह फिल्म काफी पसंद की जायेगी. बिहार के लखीसराय, जमुई, पटना, जहानाबाद व औरंगाबाद के अधिकतर कलाकार अपने कला का प्रदर्शन करेंगे. फिल्म की शूटिंग सोमवार से प्रारंभ हो गयी है और यह तीन मार्च तक लगातार चलेगा. अधिकतर शूटिंग औरंगाबाद के नावाडीहा, अलीनगर व रफीगंज के बशारतपुर में की जायेगी.
फिल्म में नायक का किरदार माली के रवि रंजन सिंह व नायिका का किरदार कोलकाता की तनाया चक्रवर्ती निभायेंगे. कार्यक्रम में गोकुल सेना अध्यक्ष संजीव नारायण सिंह, गोपाल नारायण सिंह, गौरव अकेला, अखिलेश सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement