Advertisement
80 हजार किशोरी पोषाहार से वंचित
औरंगाबाद (कोर्ट) : आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से 11-18 वर्ष तक की किशोरियों को स्वस्थ व पौष्टिक आहार इस माह नहीं मिला. इसके पीछे रुपये की कमी बतायी जा रही है. यह पोषाहार सबला कार्यक्रम के तहत किशोरियों को प्रत्येक माह आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध करायी जाती है. पर, इस बार रुपये के […]
औरंगाबाद (कोर्ट) : आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से 11-18 वर्ष तक की किशोरियों को स्वस्थ व पौष्टिक आहार इस माह नहीं मिला. इसके पीछे रुपये की कमी बतायी जा रही है. यह पोषाहार सबला कार्यक्रम के तहत किशोरियों को प्रत्येक माह आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध करायी जाती है. पर, इस बार रुपये के अभाव में पोषाहार की खरीद ही नहीं हुई, जिसके कारण किशोरी इस पोषाहार से वंचित रह गयीं.
अब माह भी समाप्त होने को है, लेकिन विभाग के पदाधिकारी शीघ्र ही बंटने का दावा कर रहे हैं. साथ ही विभाग द्वारा रुपये का आवंटन नहीं होने की बात कह रहे हैं. कारण चाहे जो भी हो, पर इस माह किशोरियों को दिये जानेवाला पोषाहार (चावल, दाल व सोयाबीन) दिसंबर माह में नहीं दिया गया है. हालांकि, रुपये आवंटित नहीं होने की स्थिति में आंगनबाड़ी सेविकाओं को थोड़ी परेशानी भी हो रही है. निश्चित समय पर किशोरियों के अभिभावक पोषाहार के लिए केंद्र पर पहुंच रहे हैं, लेकिन सेविका द्वारा यह कह कर लौटा दिया जा रहा है कि अभी तक विभाग से रुपये प्राप्त नहीं हुआ है. इस स्थिति में अभी पोषाहार नहीं मिल सकेगा. रुपये आते ही पोषाहार का वितरण किया जायेगा.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
इस संबंध में पूछे जाने पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिले में लगभग दो हजार आंगनबाड़ी केंद्र हैं. प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से 40 किशोरियों को पोषाहार दिया जाता है. इसके लिए सीधे निदेशालय से आंगनबाड़ी केंद्रों के खाते में रुपये भेजे जाते हैं. शीघ्र ही पोषाहार का वितरण कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement