औरंगाबाद(नगर): गोह थाना क्षेत्र के शेखपुरा मोड़ पर ट्रैक्टर व बाइक के बीच हुई टक्कर में दादा रामविनय पांडेय व पोता सोनू पांडेय की मौत हो गयी. दोनों दाउदनगर थाना क्षेत्र के गोरडीहा गांव के रहने वाले थे. यह घटना रविवार की रात्रि में घटी है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों दादा-पोता एक बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार गोह थाना क्षेत्र के पड़ुकी गांव में जा रहे थे.
जैसे ही शेखपुरा मोड़ के समीप एक पुल के समीप पहुंचे कि एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें ये दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने जख्मी अवस्था में दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोह लाया गया. जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
इस दौरान मेडिकल कॉलेज ले जाने के क्रम में पोता सोनू पांडेय की मौत हो गयी, वहीं इलाज के क्रम में दादा रामविनय पांडेय की मौत हो गयी. गया जिले की पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेते हुए सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दी. जब दोनो शव सोमवार की दोपहर पैतृत गांव दाउदनगर थाना क्षेत्र के गोरडीहा पहुंचा तो लोगों की हुजूम उमड़ पड़ा. परिजनों के चीत्कार से पूरा इलाक ा मातम में तब्दील हो गया.