औरंगाबाद : सदर प्रखंड के मोर डिहरी के समीप सड़क हादसे में अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पड़रावां पंचायत के पाठक बिगहा गांव निवासी दिलकेश्वर रजवार के रूप में हुई है. वह बुधवार की सुबह टहलने के लिए निकले थे.
इसी दौरान एनएच 139 पटना-औरंगाबाद सड़क को पार करते समय एक वाहन ने कुचल दिया. इससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर मोर डिहरी के समीप ही एनएच को जाम कर दिया. इससे वाहनों की कतार लग गयी.