19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी. चैती छठ मेले को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

देव आनेवाले श्रद्धालुओं को मिलेंगी सभी सुविधाएं, सीसी कैमरे से होगी निगरानी मेला क्षेत्र में करीब 20 टैंकर लगाये जायेंगे 21 मार्च से शुरू होगा चार दिवसीय चैती छठ मेला औरंगाबाद नगर : ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव में 21 मार्च से शुरू होने वाले चार दिवसीय चैती छठ पूजा को लेकर डीएम राहुल रंजन महिवाल […]

देव आनेवाले श्रद्धालुओं को मिलेंगी सभी सुविधाएं, सीसी कैमरे से होगी निगरानी

मेला क्षेत्र में करीब 20 टैंकर लगाये जायेंगे
21 मार्च से शुरू होगा चार दिवसीय चैती छठ मेला
औरंगाबाद नगर : ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव में 21 मार्च से शुरू होने वाले चार दिवसीय चैती छठ पूजा को लेकर डीएम राहुल रंजन महिवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को योजना भवन में आयोजित की गयी. बैठक में जिलाधिकारी ने बारी-बारी से सभी विभागों के अधिकारियों से देव छठ मेला की व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की. इस मौके पर डीएम ने कहा कि मेला से पहले सभी आवश्यक सुविधाएं बहाल हो जानी चाहिए.
तय हुआ ट्रैफिक प्लान
बैठक में निर्णय लिया गया कि बड़े वाहनों की पार्किंग महाराणा प्रताप महाविद्यालय में किया जायेगा, जबकि ट्रैक्टर व अन्य वाहनों को देव प्रखंड मुख्यालय के बाईपास तक लाया जायेगा. बाईपास से ट्रैक्टर व अन्य वाहन पूरब दिशा की ओर कुम्हार बिगहा और बलापोखर गांव तक पहुंचेगी, लेकिन वाहनों की पार्किंग खेतों में होगी.
सड़क पर कोई भी वाहन नहीं लगेंगे. इसकी जिम्मेदारी दंडाधिकारी व थाने की पेट्रोलिंग पार्टी की होगी. जिलाधिकारी ने कहा कि मेला परिसर में पेयजल की कोई समस्या नहीं हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में चापाकल व टैंकर सुनिश्चित करें. वहीं समय-समय पर टैंकर में पानी रिफलिंग का कार्य भी होते रहे. मेला क्षेत्र में करीब 20 टैंकर लगाये जाएं, पीएचडी विभाग के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को आश्वास्त किया कि पानी कि दिक्कत नहीं होगी .पुराने चापाकल का मरम्मत कराया जा रहा है और टैंकर में पानी की रिफिलिंग समय पर हो इसके लिए कुम्हार बिगहा स्थित बोरिंग, देव शिवालय के पास की बोरिंग,भवानीपुर गांव में की बोरिंग का मदद ली जायेगी .
बिजली की नहीं होगी दिक्कत
विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने भी जिलाधिकारी को आश्वास्त किया है कि मेला में बिजली की समस्या नहीं होगी. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की हर गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जाएगी. वहीं सूर्य कुंड तालाब पर कोई भी डेरा नहीं डालेंगे.पूरे मेला क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई खेल तमाशा का आयोजन नहीं होगा. महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष रूप से ख्याल रखा जाएगा. मेला में कोई शुल्क नहीं लगेगा,
बल्कि कर मुक्त मेला रहेगा. साफ -सफाई की जिम्मेदारी नगर पर्षद की होगी. छठ व्रती को रहने में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए आवासन की व्यवस्था की जायेगी. बैठक के दौरान सदस्यों ने कहा कि मंदिर में पूजा के दौरान फोटो खिंचवाने की होड़ रहती है, जिसके कारण काफी भीड़ हो जाता हैं, उसे वर्जित किया जाए. वहीं देव में लगे सोलर लाइट की बैट्री चोरी हो गयी हैं. इस पर डीएम ने कहा कि थाने में एफआईआर दर्ज कराएं. इस बार मेला में आम जनता का सहयोग लिया जायेगा.
बैठक में जो रहे मौजूद
बैठक में अपर समाहर्ता राम अनुग्रह सिंह, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी आलोक रंजन, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रमोद पांडेय, नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार, भारत स्काउट गाइड के श्रीनिवास, साक्षर भारत मिशन सिद्धेश्वर विद्यार्थी ,जिला पार्षद शशि भूषण, जिला परिवहन संघ अध्यक्ष राम सकल सिंह, प्रमुख शांति देवी, बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें