Advertisement
सिमरा थाने पर हमला करनेवाला नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे
औरंगाबाद नगर : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हार्डकोर सदस्य कालिका ठाकुर को सिमरा थाने की पुलिस ने सूचना के आधार पर सोमवार की अहले सुबह गिरफ्तार की है. इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. गिरफ्तारी से संबंधित पुष्टी करते हुए पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश ने बताया कि नक्सली संगठन […]
औरंगाबाद नगर : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हार्डकोर सदस्य कालिका ठाकुर को सिमरा थाने की पुलिस ने सूचना के आधार पर सोमवार की अहले सुबह गिरफ्तार की है. इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
गिरफ्तारी से संबंधित पुष्टी करते हुए पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश ने बताया कि नक्सली संगठन के हार्डकोर सदस्य कालिका ठाकुर वर्ष 2004 में अपने अन्य 50 सहयोगियों के साथ सिमरा थाने पर हमला कर एक सिपाही, चौकीदार विजय पासवान की हत्या कर थाने की सभी हथियार लूट लिया था.
वहीं, थाने भवन को ध्वस्त करते हुए आग के हवाले कर दिया था. इस घटना से संबंधित प्राथमिकी तत्कालीन थानाध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह के बयान पर दर्ज की गयी थी. पुलिस अनुसंधान के क्रम में उक्त नक्सली का नाम आया था. सिमरा थाने पुलिस को सूचना मिली की वह रतनुआ गांव स्थित कृष्ण सिंह जागृति बिहार सैलून में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आया हुए है.
सूचना के आधार पर सिमरा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, सीआरपीएफ जवानों के साथ छापेमारी कर उक्त नक्सली को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार नक्सली ने संगठन के बारे में कई खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार नक्सली देव थाना क्षेत्र बरहेता गांव का रहनेवाला है. इसमें शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement