9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवरात्र से पहले सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना चुनौती

त्योहारों का मौसम शुरू होने में अब बस कुछ दिन बाकी गली-मुहल्लों में लगे कचरे के ढेर लोगों को कर रहे परेशान औरंगाबाद सदर : शारदीय नवरात्र का पर्व धीरे-धीरे नजदीक आते जा रहा है. पूजन की तैयारी को लेकर शहर में अभी से ही पंडाल निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. जगह-जगह […]

त्योहारों का मौसम शुरू होने में अब बस कुछ दिन बाकी
गली-मुहल्लों में लगे कचरे के ढेर लोगों को कर रहे परेशान
औरंगाबाद सदर : शारदीय नवरात्र का पर्व धीरे-धीरे नजदीक आते जा रहा है. पूजन की तैयारी को लेकर शहर में अभी से ही पंडाल निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. जगह-जगह पर पूजन पंडाल स्थापित किये जा रहे हैं.
लेकिन शहरवासियों को सफाई को लेकर चिंता बढ़ी हुई है. शहर की सफाई में जुटे सफाई एजेंसियां शहर को स्वच्छ बनाने में विफल दिख रही हैं. इससे पूर्व भी शहर की सफाई व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा रहा है. ऐसे में शहर की गलियों, मोहल्ले के अलावे पूजन पंडालों के समक्ष फैली गंदगी और जलजमाव से निबटने के लिए नगर पर्षद क्या तैयारी कर रही है, शहरवासियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. नगर पर्षद द्वारा पूर्व में विकल्प के रूप में जेसीबी व अन्य मशीनों से सफाई अभियान चलाया गया, पर उसका व्यापक असर नहीं देखने को मिला.
सभी वार्ड पार्षदों को सफाई का उठाना होगा बीड़ा : नगर परिषद क्षेत्र में 33 वार्ड हैं. इन 33 वार्डों की साफ-सफाई का जिम्मा खुद नगर पर्षद के वार्ड पार्षदों को उठाना होगा, तभी जाकर शहर के सभी वार्ड चकाचक और गलियां साफ दिखेंगी. साथ ही सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों को भी सफाई व्यवस्था पर गंभीरता से ध्यान देना होगा. सफाई एजेंसियों के भरोसे शहर की सफाई व्यवस्था को छोड़ देना बेहतर नहीं.
क्या कहते हैं जिम्मेदार लोग
पर्व-त्योहार को लेकर सफाई व्यवस्था पर नगर पर्षद हमेशा एक्टिव रही है. सफाई एजेंसियों को पर्व के शुरू होने से पहले शहर के सफाई के लिए दिशा निर्देश भी दिये जाते हैं. शारदीय नवरात्र को लेकर सफाई एजेंसियों को हिदायत दी जायेगी और शहर के सभी वार्ड को स्वच्छ व साफ सुथरा बनाया जायेगा. इसके अलावे पूजन पंडालो के समक्ष सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश सफाई एजेंसी को दी जायेगी. शहरवासियों को कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी.
उदय गुप्ता, अध्यक्ष, नगर पर्षद
पंडालों के आसपास फैले कचरे से भी मिले निजात
शहर के लगभग डेढ़ दर्जन स्थानों पर शारदीय नवरात्र के अवसर पर पूजन पंडाल बनाये जाते हैं. इन पूजन स्थलों में कुछ ऐसे जगह भी हैं, जहां पंडाल के आसपास कचरे का ढेर लगा रहता है. ऐसे में इस पवित्र पर्व पर पंडालों के समक्ष फैला कचरा श्रद्धालुओं को परेशान करेगा. पूजन समितियों की भी यही चिंता बनी हुई है कि अगर नगर पर्षद नवरात्र की तैयारी में अभी से नहीं जुटा, तो पूरे शहर को साफ करना बड़ी चुनौती होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें