बारुण : प्रखंड क्षेत्र की बारुण पंचायत में मुखिया सीमा चौधरी की अध्यक्षता में पौधारोपण का कार्य किया गया. इसमें आम, शीशम, सागवान, अमरूद व अन्य कई तरह के पौधे लगाये गये. मुखिया सीमा चौधरी ने बताया कि हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है हमारा पर्यावरण. अगर ये सही होगा, तो हमारा आनेवाला कल भी स्वस्थ व समृद्ध होगा. पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़ के पौधे लगाना और तब तक उस पौधे का ध्यान रखना, जब तक वो एक सही रूप नहीं ले लें.
यह कार्य तभी संभव है, जब सब साथ मिल कर अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प करें और पौधे लगाएं. प्रत्येक व्यक्ति अगर ये ठान ले कि कम से कम दो पौधे लगा कर उसे पेड़ का रूप न दे दे, तब तक उसका ध्यान रखे, तो हमारे समाज कई तरह की खतरनाक बीमारियां यू ही खत्म हो जायेंगी. साथ ही मुखिया ने बताया कि रविवार को बारुण पंचायत के वार्ड संख्या एक आजाद मुहल्ला के चारों ओर लगभग 200 पौधे लगाये गये और ऐसे ही पूरे पंचायत में वे 2000 पेड़ों के विभिन्न पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारण किया है. इसमें उन्होंने अपने पंचायत के आम लोगों का भी सहायता मांगा है. पौधारोपण के दौरान बीजेपी मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी उर्फ नंदी, किरण कुंवर, पंच विजय चौधरी, वार्ड सुनीता देवी, दीपू साहनी, जितेंद्र, सुदामा, विकाश, रंजन कुमार, कुंदन कुमार, झालो ठाकुर, अमित कुमार के साथ अन्य ग्रामीण मौजूद थे.