25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रेल यात्रियों के लिए आरा स्टेशन पर बढ़ा ट्रेन स्टॉपेज का समय, कल से श्रमजीवी समेत 8 ट्रेनें पांच मिनट रुकेंगी

25 जनवरी से आरा स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव दो मिनट की जगह अब पांच मिनट किया गया है. ट्रेनों के ठहराव की अवधि बढ़ने से बिहिया स्टेशन पर श्रमजीवी व मगध एक्सप्रेस के ठहराव समय में भी परिवर्तन हुआ है.

आरा के रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने आरा स्टेशन पर श्रमजीवी सहित आठ ट्रेनों के ठहराव की अवधि को बढ़ा दिया है. इन ट्रेनों का ठहराव 25 जनवरी से दो मिनट की जगह अब पांच मिनट किया गया है. ट्रेनों के ठहराव की अवधि बढ़ने से बिहिया स्टेशन पर श्रमजीवी व मगध एक्सप्रेस के ठहराव समय में भी परिवर्तन हुआ है.

आरा स्टेशन पर रुकने वाली इन ट्रेनों के ठहराव को बढ़ाया गया

  • 12391 राजगीर – नयी दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस 11.23 बजे पहुंच कर अब 11.25 की जगह अब 11.28 बजे प्रस्थान करेगी.

  • 12392 नयी दिल्ली – राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 06.03 बजे पहुंच कर अब 06.05 की जगह 06.08 बजे खुलेगी.

  • 12142 पाटलीपुत्र – लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 11.51 बजे पहुंच कर अब 11.53 की जगह 11.56 बजे प्रस्थान करेगी.

  • 12141 लोकमान्य तिलक – पाटलीपुत्र एक्सप्रेस 02.22 बजे पहुंच कर अब 02,25 की जगह 02.27 बजे प्रस्थान करेगी.

  • 20801 इसलामपुर – नयी दिल्ली मगध एक्सप्रेस 18.24 बजे पहुंचकर अब 18.26 की जगह 18.29 बजे खुलेगी.

  • 20802 नयी दिल्ली – इसलामपुर मगध एक्सप्रेस 11.29 बजे पहुंचकर अब 11.31 की जगह 11.34 बजे प्रस्थान करेगी.

  • 12296 दानापुर – एसएमभी बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस 20.42 बजे पहुंचकर अब 20.45 की जगह 20.47 बजे प्रस्थान करेगी.

  • 12295 एसएमभी बेंगलुरु – दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस 06.24 बजे पहुंच कर अब 06.26 की जगह 06.29 बजे खुलेगी.

Also Read: बिहार के राजस्व मंत्री आलोक मेहता को मिली जान से मारने की धमकी, थाने में दर्ज करायी शिकायत

बिहिया स्टेशन पर दो ट्रेनों के ठहराव समय में परिवर्तन

  • 12391 राजगीर – नयी दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस 11.40 बजे पहुंचकर 11.42 बजे प्रस्थान करेगी.

  • 20802 नयी दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस 11.46 बजे पहुंचकर 11.48 बजे प्रस्थान करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें