दो मार्च से बिहार क्रिकेट संघ करेगी सीनियर मेंस अंतर जिला टूर्नामेंट
बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर मेंस अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट दो मार्च से शुरू हो रहा है.
अररिया. बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर मेंस अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट दो मार्च से शुरू हो रहा है. अररिया का मैच 04 मार्च को किशनगंज से होगा. सीमांचल जोन का मैच पूर्णिया में होगा. जहां अररिया के साथ कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया व मधेपुरा की टीम भाग लेगी. जहां सभी को चार मैच खेलने यह मैच 50 ओवरों का होगा और सफेद गेंद से खेला जायेगा. सभी टीम के खिलाड़ी कलर ड्रेस में होंगे. इसके लिए अररिया जिला क्रिकेट संघ भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. वहीं शार्टलिस्ट किये सीनियर मेंस के खिलाड़ियों को सूचित किया है कि अररिया जिला क्रिकेट संघ के चयन समिति के द्वारा दिनांक 26 फरवरी से 28 फरवरी तक खिलाड़ी के प्रशिक्षण के लिए कैंप आयोजित की है. जहां खिलाड़ी का फिटनेस टेस्ट के साथ क्षेत्ररक्षण, बल्लेबाजी व गेंदबाजी का निरीक्षण किया जायेगा. यह कैंप सफेद गेंद से होगी. अतः सूची में शामिल सभी 25 खिलाड़ी कलर ड्रेस में नेताजी सुभाष स्टेडियम में दिनांक 26 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे चयन समिति को रिपोर्ट करने को कहा गया है. खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार हैं. जानकारी देते हुए अररिया क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीर कुमार विश्वास बासु दा ने बताया कि अररिया टीम में मो असफाक, श्रवण कुमार, राजा बाबू, देव झा, संजू सिंह, निसार अहमद, दीपक कुमार देव, जयलाल मूर्मू, कुमार सात्विक, नवनीत किशलय, उज्जवल कुमार, उत्तम कुमार, आयुष कुमार गुप्ता, आदित्य राज, अनिकेत कुमार सिंह,अमन कुमार, आदर्श सिन्हा,अमन राज, कृष कुमार,अक्षय कुमार विश्वास, यशवर्द्धन दास, अभिषेक कुमार,गौरव कुमार देव, पंकज कुमार, सम्राट राय. कैंप के दौरान चयन समिति के साथ जिला क्रिकेट संघ पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे चयन समिति के सदस्य दिलीप कुमार झा (चेयरमैन) रविशंकर दास (सदस्य) तनवीर आलम (सदस्य) आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
