मकर संक्रांति पर सत्संग का हुआ समापन
सत्संग से माहौल हुआ भक्तिमय
कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के कुआड़ी सत्संग भवन में मकर संक्रांति पर दो दिवसीय वार्षिक संतमत सत्संग का समापन गुरुवार को हुआ. सत्संग में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया. मौके पर आयोजित भंडारे में दूर-दूर के गांवों के श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया. सत्संग को आत्मसात करने के लिए भारतीय क्षेत्र के अलावा नेपाल दूर-दराज के श्रद्धालुओं ने भी बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान सबसे पहले नेपाल से आए संत स्वामी परशुराम बाबा व उनके सहयोगियों ने गुरु की महिमा का बखान करते हुए कहा कि इस संसार में गुरु का स्थान सबसे सर्वोच्च है. गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि गुरु का नाम जपने मात्र से ही तमाम पापों का नाश हो जाता है. स्वामी नारायण बाबा ने कहा कि सृष्टि के पूर्व, वर्तमान व भविष्य में ईश्वर का अस्तित्व विद्यमान रहता है. ईश्वर सतरूप होते हुए भी सत्य से परे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
