उप महानिरीक्षक ने कैंप का किया दौरा
निरीक्षण के दौरान दिये कई दिशा निर्देश
बथनाहा. सुदीप्त दास उप-महानिरीक्षक बल मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल नयी दिल्ली का पदार्पण गुरुवार को 56 वीं वाहिनी मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल बथनाहा में हुआ. तत्पश्चात शाश्वत कुमार कमांडेंट 56 वीं वाहिनी बथनाहा के द्वारा बुके अर्पित कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उप-महानिरीक्षक द्वारा वाहिनी मुख्यालय में महिला आवास, मेस, जवान आवास, मेस, शहीद सरोवर, श्वान दस्ता आवास व शस्त्रागार का भ्रमण किया. फिर उप-महानिरीक्षक ने सर्वप्रथम वाहिनी मुख्यालय में पौधरोपण किया. उसके बाद संयुक्त अस्पताल बथनाहा का भ्रमण कर वाह्य सीमा चौकी पथरदेवा का भ्रमण के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 186 पीपी 75 का भी जायजा लिया. वहीं बीसीपी गेट जोगबनी का भ्रमण किया. जिसमें एपीफए नेपाल के अधिकारियों से वार्तालाप किए. तत्पश्चात जोगबनी गेट का भ्रमण कर जायजा लिया. जिसमें विवेक कुमार माथुर उप-महानिरीक्षक चिकित्सा संयुक्त अस्पताल बथनाहा, द्वितीय कमान अधिकारी संजीव कुमार, उप-कमांडेंट मदन मोहन भट्ट व संयुक्त अस्पताल बथनाहा व 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के अन्य अधिकारी बल कार्मिक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
