झांकी व परेड का रिहर्सल 21 व 22 को
गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर हुई समीक्षा बैठक
फारबिसगंज. गणतंत्र दिवस समारोह के तैयारी को लेकर अनुमंडल कार्यालय के सभागार के परिसर में एसडीओ रंजीत कुमार रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न विभिन्न विभाग के अधिकारी, शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों के अलावा गणमान्य लोग शामिल हुए. बैठक में एसडीओ ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए देशभक्ति की भावना से राष्ट्रीय पर्व को मनाए जाने को लेकर चर्चा किया. एसडीओ ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह व मुख्य झंडोत्तोलन ऐतिहासिक काली मेला मैदान परिसर में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्य झंडोत्तोलन समारोह स्थल पर जो झांकी प्रस्तुत किया जाए, वह सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं शिक्षा, स्वास्थ्य,स्वच्छता आदि पर आधारित हो. झांकी व परेड का रिहर्सल 21 व 22 जनवरी को किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुख्य झंडोत्तोलन स्थल पर सुबह 08 बजे से झांकी का आयोजन होगा. गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व 25 जनवरी की सुबह शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कार्यक्रम किया जाएगा. मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण, मुख्य पार्षद वीणा देवी, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, एमओ इंद्रजीत कुमार, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण गुप्ता, समाजसेवी वाहिद अंसारी, जदयू प्रदेश सचिव रमेश सिंह, दिलशाद अहमद सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
