आरएसएस ने मनाया मकर संक्रांति उत्सव

विभिन्न जातियों में बटे हिंदूओं को एकजुट होने की जरूरत

By MRIGENDRA MANI SINGH | January 15, 2026 7:02 PM

फारबिसगंज. आरएसएस ने बुधवार को फारबिसगंज के पुस्तकालय में मकर संक्रांति उत्सव मनाया. इस मौके पर ध्वज वंदना व प्रार्थना कर लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में आरएसएस के जिला संघ चालक सच्चिदानंद मेहता ने कहा है कि समाज से छुआछूत व रूढ़ियों को समाप्त कर समरसता व स्वाभिमान जगाने का पर्व है मकर संक्रांति. पर्व हमारे अंदर चेतना जगाने व भारत को पुन: परम वैभव बनाने का संकल्प दिलाता है. बौद्धिक प्रमुख ने विभिन्न जातियों में बटे हिंदू समाज को एकजुट होने की बात कहते हुए कहा कि विदेशी ताकत हमारे समाज को तोड़ने के लिए जातिवाद की साजिश कर रही है. उन्होंने लोगों को देश के महापुरुषों की वीरता व देशभक्ति की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी वीरता से आज के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए. इस मौके पर विभाग संघचालक राम कुमार केसरी, नगर कार्यवाह मंजीत मिश्रा, जिला शारीरिक प्रमुख आशीष कुमार, विनोद सेठिया, पारस सेठिया सहित कई स्वयंसेवक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है