एसपी ने सुनी लोगों की फरियाद
आधा दर्जन लोगों ने लगायी न्याय की गुहार
अररिया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार द्वारा आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी. आधा दर्जन से अधिक आवेदकों ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बारी बारी से सभी फरियादियों की फरियाद सुना व न्याय का भरोसा दिलाया. एसपी ने संबंधित थाना के थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से पीड़ित व पीड़िता न्याय की गुहार लगाने को लेकर जिले में नव पदस्थापित एसपी के पास पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे. इन आवेदनों में अधिकतर मामले जमीनी विवाद से जुड़े थे. इसके अतिरिक्त थाना में दर्ज कांड में आरोपी की गिरफ्तारी, प्राथमिकी दर्ज करने सहित अन्य मामलों को लेकर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने नव पदस्थापित एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
