जमीन के मामलों को तेजी से निबटाएं : कमिश्नर

प्रमंडलीय आयुक्त ने फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय का किया निरीक्षण

By PRAPHULL BHARTI | January 15, 2026 8:30 PM

फारबिसगंज. गुरुवार को पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार गुरुवार को फारबिसगंज पहुंच कर अनुमंडल कार्यालय फारबिसगंज का निरीक्षण किया. इस क्रम में उनके साथ अररिया डीएम विनोद दूहन भी मौजूद थे. प्रमंडलीय आयुक्त के अनुमंडल कार्यालय पहुंचते ही मौजूद पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों ने सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद प्रमंडलीय आयुक्त अनुमंडल कार्यालय के भवन सहित परिसर और मनरेगा से निर्मित पार्क का जायजा लिया. उनके सौंदर्यीकरण को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. वहीं उन्होंने निरीक्षण के दौरान राजस्व व जमीन से जुड़े लंबित मामले को भी देखा व मौजूद कनीय अधिकारियों को इस तेजी से निबटाने का निर्देश दिया. बताया जाता है कि प्रमंडलीय आयुक्त का ये निरीक्षण कार्यक्रम मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा की तैयारी को लेकर था. निरीक्षण के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने अनुमंडल स्तर के विभिन्न विभागों के कार्यों और योजनाओं की जानकारी लेते हुए समीक्षा की. निरीक्षण के क्रम में राजस्व व जमीन से जुड़े मामलों का अवलोकन किया. अधिकारियों को लंबित कार्यों को तेजी से निबटाने के निर्देश दिए. बताया जाता है कि निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अनुमंडल कार्यालय के कैंपस के सौंदर्यीकरण को लेकर भी मौजूद कनीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया. बताया जाता है कि फरवरी के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिला में समृद्धि यात्रा कार्यक्रम संभावित निर्धारित है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है. मौके पर सीनियर एडीएम अनिल कुमार झा, एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, डीसीएलआर अमित कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण सहित अन्य कनीय पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है