10 नर्सिंग होम में छापेमारी, चार को किया सील
नर्सिंग होम में गंदगी देख भड़के अधिकारी
जोकीहाट. नगर पंचायत जोकीहाट में चल रहे निजी नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड सेंटर व पैथोलॉजी की जांच प्रशासनिक टीम व स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से की. यह कार्रवाई जिला लोक शिकायत प्राधिकार में चल रहे वाद के आदेशानुसार टीम गठित कर की गयी. छापेमारी के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओपी मंडल, सीओ नजमुल हसन, थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, सीडीपीओ अहमद रजा खान, बीएचएम नाजिश अहमद नियाज, सब इंस्पेक्टर इम्तियाज खान, सुभाष चंद्र, विनय साहनी सहित पुलिस कर्मी शामिल थे. जांच टीम सबसे पहले रेफरल हॉस्पिटल गेट के निकट शिफा अल्ट्रासाउंड, हाईटेक पैथोलॉजी, न्यू जीवन आनंद नर्सिंग होम, न्यू चाइल्ड नर्सिंग होम भेभड़ा चौक को सील कर दिया. जीवन आनंद नर्सिंग होम में गंदगी को देखकर चिकित्सा पदाधिकारी सहित टीम ने सर्जरी के रोगियों को सदर अस्पताल अररिया में शिफ्ट करने की बात कही. चिकित्सक ने कहा कि इतनी गंदगी के बीच आपरेशन यहां तो जानवरों का इलाज भी नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि नर्सिंग होम के लाइसेंस रेन्यूअल न करने की सिविल सर्जन से आग्रह करेंगे. इसके अलावा लवली नर्सिंग होम, न्यू शिफा नर्सिंग होम, पप्पू नर्सिंग होम, संजीवनी नर्सिंग होम, हाईटेक पैथोलॉजी, न्यू जीवन आनंद नर्सिंग होम आदि में छापेमारी की गयी और सभी को आवश्यक कागजात जमा करने का सख्त आदेश दिया गया है. जिन नर्सिंग होम संचालकों के पास कागजात नहीं होंगे उनपर कार्रवाई की बात कही. लोगों की शिकायत पर सामाजिक कार्यकर्ता आशीष भारद्वाज ने जिला अपीलीय प्राधिकार में जोकीहाट अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ 23 दिसंबर को वाद दायर किया था. जिसमें लोक शिकायत प्राधिकार पदाधिकारी ने चिकित्सा पदाधिकारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया था. छापेमारी की कार्रवाई से जोकीहाट बाजार में हड़कंप मच गया. छापेमारी की सूचना मिलते ही अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम का शटर धड़ाधड़ बंद होता गया. डॉ मंडल ने बताया कि जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंपकर आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी. बाजार के लोगों ने बताया कि यहां धड़ल्ले से अवैध नर्सिंग होम चलता है. कई गरीब लोगों की जान भी चली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
