44 ग्राम स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

अररिया. आरएस थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरियाबाड़ा में छापेमारी कर 44 ग्राम स्मैक के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. मालूम हो कि टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापेमारी कर मो अम्मार आलम के घर में बैठे तीन व्यक्त भागने का प्रयास करने लगे, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकडे गये व्यक्ति के घर की तलाशी लेने पर उसके घर के बिछावन से एक प्लास्टिक से छिपाकर रखे 44 ग्राम स्मैक व 1360 रुपये व मोबाइल बरामद हुआ. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हरियाबाड़ा वार्ड संख्या पांच निवासी मो अम्मार, हरियाबाड़ा वार्ड संख्या छह निवासी मो रईसुद्दीन व रजोखर वार्ड संख्या एक मो अफताब आरजू के रूप में की गयी है. इसको लेकर आरएस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड दर्ज किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By MRIGENDRA MANI SINGH

MRIGENDRA MANI SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >