डीएम ने की पैक्स चुनाव से जुड़ी तैयारियां की समीक्षा

अधिकारियों को दिये कई निर्देश

अररिया. जिले में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी युद्धस्तर पर जारी है. पैक्स चुनाव से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा के लिए डीएम विनोद दूहन की अध्यक्षता में विशेष बैठक की. इसमें डीएम ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिये. बैठक में निर्वाचन सामग्री की खरीद, मतपत्रों की छपाई, कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, मतदान व मतगणना कर्मियों के मानदेय, वाहन व ईंधन संबंधित इंतजाम सहित अन्य जरूरी इंतजामों पर विस्तृत चर्चा की गयी. गौरतलब है कि जिले के पांच प्रखंडों के कुल 23 पैक्सों में आगामी 06 फरवरी को चुनाव होना है. जिन पैक्स में चुनाव होना है. इसमें नरपतगंज प्रखंड के 01, अररिया के 08, कुर्साकांटा के 04, फारबिसगंज के 06 व सिकटी प्रखंड के 04 पैक्स शामिल हैं. चुनाव को लेकर निर्धारित कार्यक्रम के तहत 24 व 27 जनवरी को नामांकन पत्रों की संवीक्षा, 29 जनवरी नाम वापसी की अंतिम निधि निर्धारित है. उसी दिन अभ्यर्थियों के बीच प्रतीक चिह्न आवंटित कर दिया जायेगा. मतदान 06 फरवरी को होगा. मतदान के लिए पूर्वाह्न 07 बजे से अपराह्न 4:30 बजे समय निर्धारित है. निर्वाचन प्रक्रिया के समापन के लिए 09 फरवरी की तिथि निर्धारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By PRAPHULL BHARTI

PRAPHULL BHARTI is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >