प्रांतीय आचार्य चयन परीक्षा संपन्न

347 परीक्षार्थियों ने किया योग्यता का प्रदर्शन

फारबिसगंज.लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वाधान में आयोजित प्रांतीय आचार्य चयन परीक्षा का आयोजन श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज में संपन्न हुआ. इस परीक्षा में विभिन्न विषयों के कुल लगभग 347 परीक्षार्थियों ने भाग लेकर अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया. परीक्षा का संचालन शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित वातावरण में किया गया. परीक्षा केंद्र की जिम्मेदारी केंद्राधीक्षक रामनरेश सिंह ने संभाली. जबकि लोक शिक्षा समिति बिहार की सह मंत्री डॉ नेहा राज विद्या मंदिर जोगबनी की अध्यक्ष रानी कुमारी ने पर्यवेक्षक के रूप में समुचित निगरानी की. साथ ही विभाग प्रमुख गणेश प्रसाद मौर्य व चंदन कुमार के नेतृत्व में व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित किया गया. परीक्षा के दौरान अनुशासन व पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा गया. परीक्षार्थियों ने भी व्यवस्था की सराहना करते हुए संतोष व्यक्त किया. आयोजन को सफल बनाने में समस्त विद्यालय परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By PRAPHULL BHARTI

PRAPHULL BHARTI is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >