सिकटी. प्रखंड क्षेत्र के बोकंतरी पंचायत सरकारी भवन में एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. रविवार को आयोजित विधिक जागरूकता शिविर का संचालन करते हुए पैनल अधिवक्ता श्रवण कुमार झा व पीएलवी धर्मेंद्र ठाकुर न्याय मित्र ने संयुक्त रूप से आमजनों को बाल विवाह उन्मूलन के लिए जागरूकता सहायता व्यवसायिक विवादों में विधिक जागरूकता आधार ट्रैकिंग सर्वे व समय समावेशन के साथ लोग अदालत के आयोजन को लेकर ग्रामीणों को जानकारी दी. इस मौके पर मुखिया रामदेव पासवान, सरपंच प्रकाश कुमार पासवान, स्वच्छता पर्यवेक्षक ओमप्रकाश, वार्ड सदस्य राजेंद्र पासवान, दयानंद विश्वास, संपत लाल, ग्राम कचहरी सचिव उपेंद्र कुमार, जीविका समन्वयक ओम प्रकाश सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
