फारबिसगंज. प्रखंड के रमई पंचायत के घोड़ाघाट में शनिवार की देर संध्या घटित सड़क दुर्घटना में पांच वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गयी. मृत बालक का नाम हिमांशु कुमार पिता महेंद्र बहरदर है. इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घोड़ाघाट-फारबिसगंज मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, बीडीओ संजय कुमार, सीओ पंकज कुमार, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम को हटवाया व आवागमन सुचारू करवाया. घटित घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक सड़क किनारे खड़े बालक की तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दी. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में बालक की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
