कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन पर अंकुश लगे को लेकर रविवार को खनन निरीक्षक ने प्रखंड क्षेत्र में छापामारी किया. जिसमें अवैध खनन कर बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को जब्त कर कुआड़ी थाना लाया गया. जानकारी देते खनन निरीक्षक कहकशां ने बताया कि जानकारी मिल रही थी नदियों से अवैध खनन किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. जिसमें एक ट्रैक्टर अवैध तरीके से खनन कर बालू ले जा रहा था. जब्त ट्रैक्टर को कुआड़ी थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि खनन निरीक्षक ने अवैध खनन कर बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना को सुपुर्द किया है. इसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
