जोगबनी. रविवार को गणतंत्र दिवस के पूर्व एसएसबी के पहल से जोगबनी में झांकी निकाली गयी. जिसमें स्कूली बच्चे व एसएसबी के जवान शामिल हुए. इससे पूर्व नरपतगंज विधायक देवयंती यादव, एसएसबी कमांडेंट शाश्वत कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रोहित यादव, नगर पार्षद प्रभात सिंह द्वारा फ्लैग ऑफ कर झांकी को रवाना किया गया. सीमा पर आपसी मेलजोल व सद्भाव के उद्देश्य से निकाली गई इस झांकी में जेनिथ पब्लिक स्कूल व सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चे झांकी का मुख्य आकषर्ण का केंद्र रहा. झांकी के दौरान जेनिथ पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा कारगिल युद्ध का सजीव चित्रण नृत्य के माध्यम से किया गया. जिसे देखकर एसएसबी के अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी भावविभोर हो गए. वहीं जेनिथ के बच्चों द्वारा एआइ के महत्व पर भी प्रेजेंटेशन दिया गया. सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों द्वारा घोष दल की कदमताल व राम दरवार भी झांकी में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. इस मौके पर विधायक देवयंती यादव ने झांकी में बच्चों द्वारा दी गयी बच्चों की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कहा की देश अपना 77 वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
