जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवसभारत जैसे विशाल देश में लोकतंत्र को सफल व सुदृढ़ बनाने में आम आम मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्णफोटो-10-कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी व अन्यप्रतिनिधि, अररियाजिले में रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया. मौके पर समाहरणालय परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विनोद दूहन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. कार्यक्रम में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय ठाकुर ने पौधा भेंट कर जिलाधिकारी का कार्यक्रम में स्वागत किया. मौके पर मेरा युवा भारत खेल मंत्रालय भारत सरकार की अररिया शाखा द्वारा जिलाधिकारी को मोमेंटो भेंट किया गया. जिलाधिकारी विनोद दूहन सहित मौके परप उपस्थित अन्य अधिकारियों ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. स्कूली बच्चियों द्वारा स्वागत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान सभी मतदाताओं को निष्पक्ष, निर्भीक व जिम्मेदारी पूर्वक अपने मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई. जिला आइकॉन गायिका प्रिया राज, गायक अमर आनंद, एमए सानू ने मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से मजबूत लोकतंत्र के लिये मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला. मौके पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का प्रसारण भी किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. इस विशाल लोकतंत्र को सफल व सुदृढ़ बनाने में मतदाताओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि गणराज्य व्यवस्था को प्रभावी बनाने में नागरिकों की जागरूकता व सक्रिय भागीदारी जरूरी है. जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष 1951 से लेकर अब तक देश में सभी आम चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराये गये हैं. जो भारत की मजबूत लोकतांत्रिक परंपरा व निर्वाचन प्रणाली की विश्वसनीयता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में संपन्न विशेष गहन पुनरीक्षण के उपरांत शुद्ध व त्रुटिरहित मतदाता सूची का निर्माण किया गया है. इससे सभी पदाधिकारियों व कर्मियों का सहयोग सराहनीय रहा है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में हुए चुनाव में महिला मतदाताओं की भागीदारी ऐतिहासिक रूप से सर्वाधिक रही है. जो समाज में बढ़ती राजनीतिक चेतना व महिलाओं की सशक्त भागीदारी का प्रतीक है. उन्होंने पुरुष एवं युवा मतदाताओं की भागीदारी को भी अहम बताया. कार्यक्रम के अंत में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, बीएलओ को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मान प्राप्त करने वालों में इन्तेखाब अनवर, विकास आनंद, अवधेष कुमार झा, मो आसिफ नशी, कर्मचन महतो, अजय कमार, जिला स्वीप आइकॉन अमर आनंद, प्रिया राज, एमए शाह, सावरा तरन्नुम, डॉ पल्लवी जोशी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अमित कुमार, एस प्रतीक, रंजीत रंजन, रवि प्रकाश, अनिल कुमार झा, रोजी कुमारी, वरीय प्रभारी निर्वाचन अजय कुमार ठाकुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अमर कुमार सहित अन्य कार्यालय कर्मियों को कार्यक्रम के दौरान प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
लोकतंत्र की मजबूती का लिया संकल्प
By PRAPHULL BHARTI |
भारत जैसे विशाल देश में लोकतंत्र को सफल व सुदृढ़ बनाने में आम आम मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण : डीएम अररिया. अररिया जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया. इस अवसर पर समाहरणालय परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विनोद दूहन ने कहा कि भारत जैसे विशाल देश में लोकतंत्र को सफल व सुदृढ़ बनाने में आम मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम में स्कूली बच्चियों द्वारा स्वागत प्रस्तुत किया गया व जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदाताओं को निष्पक्ष, निर्भीक व जिम्मेदारी पूर्वक अपने मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई. जिला आइकॉन गायिका प्रिया राज, गायक अमर आनंद, एमए सानू ने मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला. जिलाधिकारी ने कहा कि गणराज्य व्यवस्था को प्रभावी बनाने में नागरिकों की जागरूकता व सक्रिय भागीदारी जरूरी है. उन्होंने हाल के दिनों में संपन्न विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद शुद्ध व त्रुटिरहित मतदाता सूची का निर्माण करने में सभी पदाधिकारियों व कर्मियों के सहयोग की सराहना की. कार्यक्रम के अंत में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व बीएलओ को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मान प्राप्त करने वालों में इंतेखाब अनवर, विकास आनंद, अवधेश कुमार झा व अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है