9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया जिले में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले

अररिया जिले में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले

अररिया: जिले में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. फिलहाल पूरे जिले में कोरोना के महज तीन एक्टिव मामले हैं. जो आइसोलेशन केंद्र में इलाजरत हैं. जानकारी अनुसार जिले में कोरोना संबंधी जांच के लिये कुल 3289 लोगों का सैंपल एकत्र किया गया है. इसमें से 2102 लोगों का रिपोर्ट प्राप्त हो चुका है. इसमें 1995 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव मिला है. अब तक 98 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसमें से 94 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. फिलहाल 1158 लोगों का रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुआ है. इस तरह जिले में महज तीन कोरोना एक्टिव मरीज है. जिनका इलाज फारबिसगंज एएनएम प्रशिक्षण कॉलेज में बनाये गये आइसोलेशन में चल रहा है.

फारबिसगंज के पुराने अस्पताल को दोबारा शुरू करने की मांग

फारबिसगंज: फारबिसगंज के अनुमंडल अस्पताल को कोरोना को लेकर आइसोलेशन वार्ड बनाए जाने के बाद इलाज के लिए दर-दर भटक रहें मरीज की परेशानियों को लेकर फारबिसगंज के बीजेपी विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए पुराने अस्पताल में ओपीडी सेवा बहाल करने व जोगबनी, बथनाहा में उप स्वास्थ्य केंद्र शुरू करने का मांग की है. विधायक की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द से जल्द ओपीडी सेवा बहाल करने का आश्वासन दिया है. विधायक विद्यासागर केसरी ने कहा कि कोरोना संकट में अनुमंडल अस्पताल के अंदर अन्य मरीजों के इलाज बंद हो जाने के कारण पूरे विधानसभा क्षेत्र व अन्य स्थानों के भी मरीज इलाज के लिए परेशान हो रहे हैं. सही समय पर इलाज नहीं होने के कारण कई मरीजों की मृत्यु भी हो गयी है. विधायक ने कहा कि पुराने अस्पताल में ओपीडी सेवा बहाल होने व जोगबनी, बथनाहा, ढोलबज्जा, रमैय में उप स्वास्थ्य केंद्र शुरू होने से मरीजों को इलाज में काफी सहूलियत मिलेगी व वह परेशानी से बचेंगे. उन्होंने कहा कि फारबिसगंज के स्वास्थ विभाग को खुद इस में पहल करना चाहिए ताकि लोगों को परेशानियां उत्पन्न न हो सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें