BPSC Teacher Murder: बिहार में BPSC शिक्षिका की हत्या, बदमाशों ने दिनदहाड़े कनपट्टी में मारी गोली

BPSC Teacher Murder: अररिया में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां स्कूल जा रही एक महिला शिक्षिका की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. कुछ ही महीने पहले उनकी सगाई हुई थी और जल्द ही उनकी शादी होने वाली थी.

By Abhinandan Pandey | December 3, 2025 2:50 PM

BPSC Teacher Murder: मृगेंद्र मणि सिंह, अररिया| बिहार के अररिया जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. बुधवार सुबह स्कूल जा रही एक शिक्षिका की अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश के बाराबंकी निवासी 28 वर्षीय शिवानी कुमारी के रूप में हुई है. जो हाल ही में खाबदा कन्हैली मध्य विद्यालय में नियोजित शिक्षिका के रूप में पदस्थापित हुई थीं.

स्कूटी से पढ़ाने जा रही थी शिक्षिका

घटना सुबह करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शिवानी स्कूटी से स्कूल जा रही थीं, तभी बाइक पर सवार दो बदमाश पास आए और करीब से कनपट्टी पर गोली मारकर फरार हो गए. गोली लगते ही शिवानी मौके पर गिर पड़ीं. ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत अररिया सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हत्या स्थल से सदर अस्पताल लगभग 70 किलोमीटर दूर है.

कुछ ही दिन पहले हुई थी सगाई

स्थानीय लोगों के अनुसार, शिवानी कुछ महीने पहले ही अररिया में जॉइन की थीं और नरपतगंज में किराए पर रहकर नौकरी कर रही थीं. बताया जा रहा है कि उनकी कुछ ही दिन पहले सगाई हुई थी और जल्द शादी होने वाली थी, जिससे घटना के बाद परिवार और गांव में मातम पसर गया है.

अररिया एसपी ने क्या कहा?

अररिया के एसपी अंजनी कुमार ने पुष्टि की कि शिक्षिका रोज की तरह अपने स्कूल जा रही थीं, इसी दौरान खाबदा पंचायत के एक मंदिर के पास अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने कहा, मामले की जांच की जा रही है. अपराधी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे, किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग, निजी दुश्मनी या लूट जैसे सभी संभावित एंगल्स पर जांच कर रही है. इलाके में दिनदहाड़े हुए इस मर्डर से लोग दहशत में हैं.

Also Read: Bihar Politics: सदन के अंदर एक ही फ्रेम में दिखा तीन दलों का ‘परिवारवाद’, पिता आगे, मां पीछे, बगल में बैठी समधन