23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती के अपहरण का मामला दर्ज

नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा गांव के वार्ड छह से शुक्रवार को एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. दो दिनों तक लगातार खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर अपहृता की मां ने नरपतगंज थाना में दो लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी अनुसार शुक्रवार को बड़हरा पंचायत […]

नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा गांव के वार्ड छह से शुक्रवार को एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. दो दिनों तक लगातार खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर अपहृता की मां ने नरपतगंज थाना में दो लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी अनुसार शुक्रवार को बड़हरा पंचायत के वार्ड संख्या छह बरदाहा गांव निवासी मो यूसुफ की नाबालिग पुत्री किसी काम से अपने पड़ोस में गयी थी. वापस लौटते समय दो युवकों ने उसका अपहरण कर लिया.

इस घटना के बाद काफी खोजबीन की, लेकिन सुराग नहीं मिला. इस पर रविवार को अपहृता की मां ने नरपतगंज थाना में गांव के ही दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अपहरण के मामले को लेकर युवती की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अनुसंधान जारी है. अपहृता को जल्द बरामद कर लिया जायेगा.

अभियुक्त गिरफ्तार: अररिया. एससी-एसटी थानाध्यक्ष सीके टुडू ने शनिवार की रात छापामारी कर कांड के प्राथमिक अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार मो जफर पिता मो हासिम खरैयाबस्ती के विरुद्ध मामला दर्ज था. न्यायालय के आदेश पर इसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

मारपीट में तीन लोग हुए घायल, एक रेफर

एक को किया पूर्णिया रेफर

अररिया आरएस. विभिन्न विवादों के कारण हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये. तीनों को सदर अस्पताल लाया गया. घायलों में दियारी निवासी फिरोजा खातून, अररिया निवासी मो अनवार व हरीयाबाड़ा निवासी मो साहिल शामिल हैं. चिकित्सकों ने सभी घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद शाहिल को बेहतर इलाज के लिये पूर्णिया रेफर कर दिया. बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें