23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाई वोल्टेज तार की चपेट में आया ट्रैक्टर चालक, मौत

रानीगंज : बौंसी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत विनोदपुर वार्ड संख्या आठ में गुरुवार को हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद मौके पर आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. एचबीआइ ईंट भट्ठा […]

रानीगंज : बौंसी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत विनोदपुर वार्ड संख्या आठ में गुरुवार को हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद मौके पर आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. एचबीआइ ईंट भट्ठा के पास एक तरफ जहां मातम का माहौल था.

वहीं दूसरी तरफ घटना के प्रति जवाबदेह लोगों के बीच भागम-भाग की स्थिति बनी हुई थी. सूचना पर बौंसी थाना के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गये. हालांकि कुछ खास लोगों की पहल पर मामला दबा दिया गया. गमगीन माहौल में परिजन शव अपने साथ लेकर घर चले गये. पुलिस भी मौके से वापस लौट आयी. परिजन के सामने नहीं आने से थानाध्यक्ष ने भी घटना को लेकर कोई कार्रवाई करने में असमर्थता जाहिर की.

धोबनिया पंचायत के करंकिया गांव निवासी मो युनूस का पुत्र मो सिद्दीक लगभग एक वर्ष से गांव के ही मो रकीब का ट्रैक्टर चलाता था. रोज की तरह गुरुवार को भी सिद्दीक ट्रैक्टर लेकर एचबीआइ

ईंट भट्ठा पहुंचा. जहां भट्ठा संचालक द्वारा उसे मिट्टी ढोने के काम में लगा दिया गया. यहां बाहर से मिट्टी लाकर संबंधित ईंट भट्ठा में जमा किया जा रहा है. मिट्टी का टीला बनाये जाने से उक्त स्थल पर ग्यारह हजार वोल्टेज के तार की ऊंचाई काफी नजदीक हो गयी है. मिट्टी जमा करने के दौरान ट्रैक्टर के ट्रेलर का हूक उस तार में फंस गया. इससे ट्रैक्टर में करंट आ गया. देखते ही देखते ट्रैक्टर चालक सिद्दीक गंभीर रूप से झुलस गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं ट्रैक्टर के सभी टायर पूरी तरह से जल गये. मौके पर पहुंचे मृतक के छोटे भाई मो नजाम ने एचबीआइ भट्ठा संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके भाई को जान बुझ कर मौत के मुंह में धकेल दिया गया. घटना के बाद सभी मौके से भाग गये. कोई मृतक को बचाने आगे नहीं आया. स्थानीय लोगों की तत्परता से विद्युत विच्छेद हो पाया.

मृतक के परिजनों ने भट्ठा संचालक पर लगाया लापरवाही का आरोप

बाहर से ट्रैक्टर पर मिट्टी लाकर बनवा रहे थे ईंट भट्ठा में टीला

घटनास्थल पर उमड़ी ग्रामीणों की भीड़, गांव में पसरा मातम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें