जिला विकास समन्वय व िनगरानी समिति की बैठक में सांसद ने की योजनाओं की समीक्षा
Advertisement
मुख्यालय में रहें कार्यपालक अभियंता
जिला विकास समन्वय व िनगरानी समिति की बैठक में सांसद ने की योजनाओं की समीक्षा सीडीपीओ की कार्यशैली पर जन प्रतिनिधियों ने उठाया सवाल दिशा की बैठक में मौजूद थे डीएम व अन्य अधिकारी भी अररिया : सोमवार को सांसद तसलीमुद्दीन की अध्यक्षता में हुई जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति यानी दिशा की बैठक […]
सीडीपीओ की कार्यशैली पर जन प्रतिनिधियों ने उठाया सवाल
दिशा की बैठक में मौजूद थे डीएम व अन्य अधिकारी भी
अररिया : सोमवार को सांसद तसलीमुद्दीन की अध्यक्षता में हुई जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति यानी दिशा की बैठक में सांसद व सभी विधायकों ने बिजली विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी. सांसद श्री तसलीमुद्दीन ने कहा कि विभाग के दोनों कार्यपालक अभियंता जिला मुख्यालय में ही अपना कार्यालय चलायें. बैठक में मनरेगा, आइसीडीएस, प्रधानमंत्री आवास योजना, फसल बीमा योजना आदि योजनाओं की भी समीक्षा हुई. डीआरडीए सभा भवन में हुई बैठक के दौरान पूर्व के बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन पर चर्चा के क्रम में सांसद के अलावा विधायक सरफराज आलम,
आबिदुर रहमान व जिप अध्यक्ष आफताब अजीम ने खास तौर पर बिजली विभाग के कथित लापरवाह रवैये व अनुपालन में कोताही को लेकर अपनी नाराजगी जतायी. डेहटी, झमटा, मदनपुर, हड़िया आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की समस्या का मुद्दा उठाते हुए जन प्रतिनिधयों ने कहा कि विभागीय अधिकारी केवल भरोसा देते हैं. डीएम ने कहा कि जन प्रतिनिधयों द्वारा बतायी गयी समस्याओं को तीन दिन में हल कर उन्हें सूचित किया जाये. ये भी तय पाया कि बिजली विभाग का भवन पूरा होने तक डीएम द्वारा समाहरणालय में ही बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय के लिए स्थान दिया जायेगा. दूसरी तरफ आइसीडीएस योजना पर चर्चा के क्रम में विधायक आबिदुर रहमान व सरफराज आलम ने परियोजनाओं के सीडीपीओ की कार्यशैली को लेकर कई तरह के आरोप लगाये. बैठक में फारबिसगंज के विधायक विद्या सागर उर्फ मंचन केसरी, रानीगंज के विधायक अचमित ऋषिदेव, नप अध्यक्ष अफसाना परवीन, अररिया के प्रमुख मो शमशाद, विधायक विजय मंडल के प्रतिनिधि राजा मिश्रा, एडीएम आमोद कुमार शरण, डीपीआरओ धीरेंद्र मिश्रा, सीएस डा एनके ओझा व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement