पंचायत समिति की बैठक में उपस्थित मुखिया व पंसस.
Advertisement
दाखिल-खारिज के नाम पर हो रही वसूली
पंचायत समिति की बैठक में उपस्थित मुखिया व पंसस. पंचायत समिति की बैठक में आंगनबाड़ी व पीडीएस केंद्र के संचालन पर उठे सवाल लापरवाह कर्मी से शोकॉज व तबादला का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित अररिया : बुधवार को प्रखंड सभागार में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में बाढ़ राहत के अलावा प्रखंड व अंचल कार्यालय […]
पंचायत समिति की बैठक में आंगनबाड़ी व पीडीएस केंद्र के संचालन पर उठे सवाल
लापरवाह कर्मी से शोकॉज व तबादला का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित
अररिया : बुधवार को प्रखंड सभागार में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में बाढ़ राहत के अलावा प्रखंड व अंचल कार्यालय द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए इसके क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गयी. प्रखंड प्रमुख शमसाद आलम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पंचायत के अधिकांश पंचायत के मुखिया व समिति सदस्य के अलावा कई प्रखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे. बैठक आरंभ होने के तुरंत बाद तय एजेंडा के मुताबिक बाढ़ राहत विरतण पर चर्चा की गयी. प्रखंड के अररिया बस्ती पंचायत के किसी लाभुक को अब तक राहत नहीं नहीं मिल पाने के अलावा जमुआ सहित कई पंचायतों के चिह्नित लाभुकों के खाते में राशि नहीं भेजे जाने पर सदस्यों ने सवाल उठाये. जवाब देते हुए सीओ ने कहा कि 20 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हुए.
इनमें पांच में बाढ़ का आंशिक असर था. प्रशासन से 31 हजार 850 लोगों को राहत उपलब्ध कराने के लिए आवंटन प्राप्त हुए. इसमें 30 हजार 435 लोगों को राशि भेज दी गयी. शेष 1400 लाभुकों के खाते में जल्द ही राहत राशि भेज दी जायेगी. अब तक कुल 19 करोड़ रुपये का वितरण किये जाने की बात बतायी गयी. पीडीएस दुकान द्वारा कम केरोसिन व खाद्यान्न उपलब्ध किये जाने के मसले पर सदस्यों ने जम कर बवाल काटे. निर्णय लिया गया कि प्रखंड कार्यालय में सूचना पट लगा कर उपलब्ध कराये जाने वाली खाद्यान्न व तेल की मात्रा व इनके दाम का सार्वजनिक किया जायेगा. प्रखंड स्तर पर खाद्यान्न सुरक्षा कमेटी व पंचायत स्तर पर अनुश्रवण समिति बना कर पीडीएस के संचालन पर नजर रखने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी.
सदस्यों ने सीडीपीओ कार्यालय द्वारा हर माह आंगनबाड़ी केंद्र से तीन हजार रुपये वसूले जाने की बात सदन में उठायी. इसके अलावा दाखिल खारिज के नाम पर अंचल कर्मी द्वारा लोगों से अवैध वसूली को लेकर भी उनका विरोध था. हालांकि दोनों ही मामले में कोई संतोषप्रद जवाब तो नहीं आया. लेकिन सीओ ने आश्वासन देकर इसे दूर करने की बात जरूर कही. कार्यालय के क्रियाकलाप में बदलाव को लेकर सदस्यों ने पीओ पर दवाब डाले. बैठक में सीडीपीओ, विद्युत विभाग के अधिकारी व अन्य की गैरमौजूदगी पर सदस्यों ने सर्वसम्मति से इन अधिकारी से शोकॉज पूछे जाने के प्रस्ताव को स्वीकारा.
साथ ही मनरेगा जेई निरंजन कुमार के लापरवाही से दुखी पंचायत प्रतिनिधियों से इनके तबादला को लेकर जरूरी कार्रवाई के लिए प्रखंड प्रशासन से अनुशंसा की गयी. बैठक में बीडीओ रतन कुमार, बीएओ राजकुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुणाल कुमार, डीडब्ल्यूओ अजित कुमार, बीइओ मुर्शीद आलम, सहकारिता पदाधिकारी जर्नादन प्रसाद,
उप प्रमुख मो हन्नान, सांसद प्रतिनिधि कुलानंद झा, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष आसिफुर्रहमान, मुखिया मो अरसद, मो मुर्शीद, मुखिया प्रतिनिधि मासूम रेजा, प्रखंड के प्रधान सहायक मो फारूख, सहायक अबू सुफियान सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि व प्रखंड कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement