सफाई कर्मियों के साथ होने वाली वार्ता में नहीं पहुंचे संवदेक
गुरुवार को पुन: होगी बैठक
अररिया : मानसून के दस्तक देने के साथ ही नगर परिषद के दावों की पोल खुल कर सामने आ गयी है. शहर के वार्डों की सड़कों पर जल जमाव के बीच शहरवासियों का चलना दूभर हो गया है. इधर सात दिनों से सफाई कर्मियों की लगातार जारी हड़ताल के कारण शहर में कचरा पसरता जा रहा है.
सड़कों पर जल जमाव व कचरों के कारण स्थिति नारकीय होती जा रही है. जबकि संवेदक व सफाई कर्मियों के बीच का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. मामले में बैठक व वार्ता के तीसरे दिन सफाई कर्मियों व उनके समर्थित भाकपा नेता बुधवार को नगर परिषद कार्यालय पहुंचे, लेकिन मनोकामना एनजीओ के प्रतिनिधि बैठक में नहीं पहुंच पाये.
इस संबंध में सूचना दी गयी कि मनोकामना एनजीओ के सचिव राजू जैन की तबीयत अचानक खराब होने के कारण वे वार्ता में हिस्सा नहीं ले पायेंगे. इसलिए वार्ता के लिए पुन: गुरुवार का समय निर्धारित किया गया. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार, उप मुख्य पार्षद गौतम साह, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो इमितयाज आलम, भाकपा के वरिष्ठ नेता डॉ कैप्टन एसआर झा, मजदूर संघ के महामंत्री सह सीपीआइ के संयुक्त सचिव महेश कुमार के अलाव सफाई कर्मी मौजूद थे.