अररिया: विभिन्न आपराधिक मामलों में आरोपित जिले के चार कुख्यातों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक ने सीसीए लगाने का प्रस्ताव जिला पदाधिकारी को भेजा है. एसपी विजय कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि फारबिसगंज का विक्की यादव, नेहाल उर्फ जुल्फी, मुंतजिर व रानीगंज थाना क्षेत्र के नरकी गांव के गज्जी सिंह उर्फ गजेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं. उन्होंने बताया कि कुख्यात के विरुद्ध न सिर्फ पुलिस बल पर हमला करने व थानाध्यक्ष पर गोली चलाने बल्कि दांत काट कर घायल कर देने सहित दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये सभी मंडल कारा में बंद हैं. विक्की यादव को एक मामले में न्यायालय से दो वर्ष की सजा भी हो चुकी है. वहीं पोखरबस्ती फारबिसगंज निवासी मुंतजिर डकैती, रंगदारी मांगने, गोली चलाने, बम विस्फोट करने जैसे मामलों में कारा में बंद हैं, जबकि लूट, रंगदारी के मामले में आरोपित गज्जी सिंह उर्फ गजेंद्र सिंह जमानत पर बाहर निकल कर फिर अपराध में शामिल हो गया है. ये सभी आदतन अपराधी समङो जाते हैं. नेहाल उर्फ जुल्फी रंगदारी मांगने, व्यापारी पर हमला करने व शस्त्र अधिनियम के तहत आरोपी है. एसपी ने कहा कि सीसीए लग जाने से इन अपराधियों की बेजा हरकतों पर एक वर्ष तक कमोवेश विराम लगने की संभावना बढ़ जायेगी.
कितने मामले हैं दर्ज
विक्की यादव के विरुद्ध फारबिसगंज थाना में एक दर्जन मामले अंकित हैं. ये सभी मामले आर्म्स एक्ट, लूट, रंगदारी के हैं. फारबिसगंज थाना कांड संख्या 318/06, 75/07, 91/09, 1710, 345/10, 339/11, 442,/11, 272/12, 206/13, 218/13, 210/13, 220/13 अंकित हैं. सभी कांडों में पुलिस ने अंतिम आरोप पत्र समर्पित कर रखा है. इसी तरह नेहाल उर्फ जुल्फी के विरुद्ध फारबिसगंज थाना कांड संख्या 127/12, 344/12, 330/11, 387/13, 396/13, फारबिसगंज पोखरबस्ती का मुंतजिर फारबिसगंज थाना कांड संख्या 143/12, 341/12, 319/12, 284/13, 386/13 में आरोपित है, जबकि गज्जी सिंह उर्फ गजेंद्र सिंह के विरुद्ध रानीगंज थाना कांड संख्या 87/10, 159/07, 105/04, 120/04, 08/10, 75/04, 123/13 में पुलिस ने चार्ज सीट न्यायालय को समर्पित कर रखा है. इन सभी गंभीर आपराधिक मामले को आधार पर बना सीसीए के लिए नाम प्रस्तावित किया गया है.