22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोजना क्षेत्र के सीमांकन का परिसीमन से कोई ताल्लुक नहीं

नगर परिषद क्षेत्र के परिसीमन की अफवाह के बीच लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं हुआ है नप का परिसीमन प्रस्ताव में है लिखा, सिर्फ मास्टर प्लान को आयोजना क्षेत्र में प्रभावी बनाने के लिए हुआ है नक्शा का निर्माण आज आयोजित होना है इस मुद्दे को लेकर नप की विशेष बैठक अररिया : आयोजना […]

नगर परिषद क्षेत्र के परिसीमन की अफवाह के बीच लोगों के लिए अच्छी खबर

नहीं हुआ है नप का परिसीमन
प्रस्ताव में है लिखा, सिर्फ मास्टर प्लान को आयोजना क्षेत्र में प्रभावी बनाने के लिए हुआ है नक्शा का निर्माण
आज आयोजित होना है इस मुद्दे को लेकर नप की विशेष बैठक
अररिया : आयोजना क्षेत्र के सीमांकन को नगर परिषद का सीमांकन मान कर छिड़ी बहस थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. 25 मई को नप बोर्ड की बैठक में नप के विकास के लिए योजनाओं को क्रियान्वित कराने के अलावा आयोजना क्षेत्र के सीमांकन के लिए तैयार किये गये नक्शा पर आम सहमति बनाने की बात कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा रखी गयी थी.
हालांकि कुछ वार्ड पार्षदों के विरोध के बाद सीमांकन की इस प्रक्रिया को नप बोर्ड ने बहुमत के आधार पर पारित कर दिया था. इसके बावजूद एक दर्जन सदस्यों द्वारा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर भ्रम को दूर करने के लिए विशेष बैठक बुलाने की मांग की गयी थी. अब हालांकि प्रस्ताव लिये जा चुके हैं तो इसे बदलने की कार्रवाई का परिणाम क्या होगा इसे जानने को लेकर लोगों के बीच उत्सुकता का माहौल है.
क्या है प्रस्ताव
आयोजना क्षेत्र के सीमांकन के लिए आयोजना क्षेत्र के मास्टर प्लान व सीमांकन पर विचार को लेकर जो प्रस्ताव बनाये गये हैं उसके अनुसार सरकार के पत्रांक 77 दिनांक तीन फरवरी के पत्र का हवाला देते हुए डीएम के निर्देश पर कार्यालय अमीन के सहयोग से मास्टर प्लान बनाने के लिए आयोजना क्षेत्र का नक्श बनाने की बात कही गयी है. लेकिन इस प्रस्ताव में वार्ड पार्षद अनुराधा देवी, पारस कुमार भगत, शशिभूषण झा व शंकर यादव के द्वारा दर्ज आपत्ति का जिक्र करते हुए प्रस्ताव को मुख्य पार्षद अफसाना परवीन द्वारा अस्वीकृत किये जाने की बात कही गयी है.
पार्षदों को असंतोष का सामना नहीं करना पड़ा
लिये गये प्रस्तावों के कारण वार्ड पार्षदों को असंतोष का सामना नहीं करना पड़ा. इसलिए मुख्य पार्षद ने दूरभाष पर बताया कि मास्टर प्लान व आयोजना क्षेत्र के सीमांकन का परिसीमन से कोई ताल्लुक नहीं है. लेकिन अगर फिर भी हमारे सहयोगी वार्ड पार्षदों में भ्रम की स्थिति है तो उनके भ्रम को दूर करने करने के लिए चार जून को विशेष बैठक बुला कर स्थिति को स्पष्ट कर दिया जायेगा.
अफसाना परवीन, मुख्य पार्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें