9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों में हिंसक झड़प, फायरिंग

नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज थाना क्षेत्र के झरकाहा वार्ड संख्या चार में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई व गोली चली. इस घटना में घायल आधा दर्जन लोगों को इलाज के लिए पीएचसी नरपतगंज में भरती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल एक महिला व एक […]

नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज थाना क्षेत्र के झरकाहा वार्ड संख्या चार में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई व गोली चली. इस घटना में घायल आधा दर्जन लोगों को इलाज के लिए पीएचसी नरपतगंज में भरती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल एक महिला व एक पुरुष को बेहतर इलाज के लिए फारबिसगंज रेफरल अस्पताल रेफर किया गया है.

निर्माण कार्य रोकने का बनाया दबाव : धरकाहा वार्ड संख्या चार निवासी बिचन यादव व मठरू यादव के बीच वर्षों से बसोबास की एक एकड़ 27 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस मामले के निबटारे व दोनों पक्षों के बीच शांति बहाल करने को लेकर पूर्व में कई बार ग्रामीण स्तर पर पंचायती की गयी थी. इसी जमीन पर मठरू यादव अपने घर का निर्माण करने के लिए गुरुवार को मिस्त्री रख कर खूंटा गाड़ रहे थे.
निर्माण कार्य को रोकने के लिए बिचन यादव ने मठरू यादव पर दबाव बनाया. मामला गरम हो गया तथा दोनों तरफ से बात मारपीट तक आ पहुंची. माहौल हिंसक हो उठा और गोलियां चलने लगी. हालांकि इस बात की प्रशासनिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पा रही है कितनी राउंड व किस पक्ष के द्वारा गोली चलायी गया है.
मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल
दो घायलों को किया गया रेफर
घटनास्थल से पुलिस ने गोलियों का खोखा बरामद किया
गांव में तनाव का माहौल, पुलिस कर रही कैंप
भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और गोली चली है. लेकिन गोली किस पक्ष के द्वारा चलायी गयी है इसका पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है.
पीके प्रवीण, थानाध्यक्ष
घायलों को पहुंचाया अस्पताल
सूचना पाकर नरपतगंज थानाध्यक्ष पीके प्रवीण सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे व स्थिति को नियंत्रण में लिया. प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो थानाध्यक्ष के द्वारा घटनास्थल पर गोलियों के खोखे भी बरामद किये गये हैं. थानाध्यक्ष के द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी नरपतगंज में भरती किया गया है. मठरू यादव के पुत्र रामप्रवेश यादव, पुत्री रूपा कुमारी, समधी दिनेश यादव व मिस्त्री का काम करने पहुंचे गोखलापुर निवासी मो रब्बान पिता मो आबिर जबकि बिचन यादव पक्ष के हरिलाल यादव व दीप नारायण यादव घायलों में शामिल हैं. इधर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल रूपा कुमारी व दिनेश यादव को बेहतर उपचार के लिए फारबिसगंज रेफरल अस्पताल रेफर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें