परिवार को उपलब्ध करायी गयी सरकारी सहायता
Advertisement
ढिबरी से घर में लगी आग, बच्ची की मौत
परिवार को उपलब्ध करायी गयी सरकारी सहायता अररिया : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चंद्रदेई वार्ड संख्या सात में रविवार की रात लगी भीषण आग से जहां मो सोयेब कुरैशी का घर जल कर राख हो गया. अगलगी की इस घटना में उनकी सात वर्षीय बेटी रोमी उर्फ रानी कुमारी की मौत आग से झुलस कर हो […]
अररिया : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चंद्रदेई वार्ड संख्या सात में रविवार की रात लगी भीषण आग से जहां मो सोयेब कुरैशी का घर जल कर राख हो गया. अगलगी की इस घटना में उनकी सात वर्षीय बेटी रोमी उर्फ रानी कुमारी की मौत आग से झुलस कर हो गयी. जानकारी मुताबिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले मो कुरैशी अपने परिवार व पालतू जानवरों के साथ एक कच्चे मकान में रहता था. रविवार की रात वे अपने पूरे परिवार के साथ घर में सो रहा था. घर में डिबरी जल रही थी. मध्य रात्रि अचानक डिबरी के गिर जाने के कारण घर में आग लग गयी.
कुरैशी अपने चार बेटी व दो लड़कों के साथ घर से निकलने की कोशिश ही कर रहा था कि इस बीच फूस का कच्चा मकान अचानक गिर पड़ा. इससे घर के अंदर सो रही उनकी सात वर्षीय बेटी रोमी बुरी तरह झुलस गयी. इससे पहले की बच्ची को घर से बाहर निकाला जाता बच्ची ने अपना दम तोड़ दिया. आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद बच्ची के शव को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया आसिफुर्रहमान, अररिया आरएसओपी प्रभारी प्रभाकर भारती सहित अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बाद में शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद गांव में मातम छा गया. स्थानीय मुखिया आसिफुर्रमान ने बताया कि बच्ची के अंतिम संस्कार के लिए पीड़ित पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि के तहत सहायता राशि उपलब्ध करा दी गयी है. साथ ही प्रखंड प्रशासन को घटना की सूचना उपलब्ध करा कर मुखिया ने पारिवारिक लाभ योजना का लाभ पीड़ित परिवार को उपलब्ध करा देने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement