8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ जनवरी को पांच केंद्रों पर होगी परीक्षा

अररिया : आगामी नौ जनवरी को जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर नवोदय प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए मंगलवार को डीइओ ने केंद्राधीक्षक व बीइओ के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने केंद्राधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षा में कदाचार बरदाश्त नहीं की जायेगी. कदाचार कराने वालों के खिलाफ […]

अररिया : आगामी नौ जनवरी को जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर नवोदय प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए मंगलवार को डीइओ ने केंद्राधीक्षक व बीइओ के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने केंद्राधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षा में कदाचार बरदाश्त नहीं की जायेगी.

कदाचार कराने वालों के खिलाफ शिकायत मिलने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई तो होगी ही,साथ ही केंद्राधीक्षक पर भी कार्रवाई होगी. उन्होंने पांच शिक्षकों की सूची सभी केंद्राधीक्षक को उपलब्ध कराते हुए उनसे परीक्षा कार्य नहीं लेने की भी हिदायत दी है. साथ ही कोचिंग चलाने वाले शिक्षकों को चिह्नित करने व वैसे शिक्षकों से वीक्षण कार्य नहीं कराने की भी हिदायत दी है. उन्होंने जानकारी दी है कि जिले में नवोदय परीक्षा के लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

जिले में 1633 छात्र देंगे परीक्षा

पांच परीक्षा केंद्रों पर कुल 1633 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के रूप में जिले के पांच बीइओ को प्रतिनियुक्त किया गया है. श्री रहमान ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग मुस्तैद है. किसी भी परीक्षा केंद्र पर वैसे शिक्षकों से वीक्षण कार्य नहीं लिया जायेगा जो किसी भी तरह के कोचिंग सेंटर चला रहे हैं.

साढ़े ग्यारह बजे से होगी परीक्षा

परीक्षा सुबह 11.30 बजे से 1.30 तक आयोजित होगी. बैठक में केंद्राधीक्षक अतहर हुसैन, कैशर इसलाम, अब्दुल मन्नान, जुनून मिसरी व गंगा प्रसाद मंडल के अलावा बीइओ विजय कुमार, विजय कुमार सिंह, नंद किशोर पंडित, मंसूर आलम व गुलाम मुस्तफा सिद्दीकी व डीपीओ माध्यमिक डॉ आरिफ हुसैन उपस्थित थे. नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए उच्च विद्यालय अररिया, बालिका उच्च विद्यालय, आजाद अकादमी, आदर्श मध्य विद्यालय अररिया बाजार, आदर्श मध्य विद्यालय ककोड़वा परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें