मिली मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना की राशि
अररिया: बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2013-14 में विभिन्न उच्च विद्यालयों के लिए राज्य योजना से राशि आवंटित कर दी गयी है. पोशाक राशि अप्रैल से सितंबर 2013 तक औसतन न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थित वाले छात्रओं को ही दी जायेगी. मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत जिले के कुल 39 उच्च विद्यालयों के लिए ही राशि आवंटित की गयी है. इनमें सात प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय हैं. वर्ग नवम व दशम के लिए कुल एक करोड़ 28 लाख, 94 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं. इसमें वर्ग नवम की कुल 7628 छात्रओं के लिए 76 लाख 28 हजार व वर्ग दशम की 5266 छात्रओं के लिए 52 लाख 66 हजार रुपये जिला शिक्षा विभाग द्वारा आवंटित किया गया है. पोशाक राशि के रूप में प्रति छात्र एक हजार रुपये नगद भुगतान किया जाना है. भुगतान विद्यालय परिसर में शिविर लगा कर किया जाना है. शिविर में पंचायती राज संस्थाओं के सदस्य, विधानसभा सदस्य, लोकसभा सदस्य, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है. राशि वितरण कार्यक्रम की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. डीपीओ (योजना व लेखा) मनोज कुमार के आदेश में कहा गया है कि वीडियोग्राफी इस प्रकार करायी जानी है, जिसमें शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधि, सरकारी पदाधिकारी के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके. प्रत्येक छात्र को राशि भुगतान करने की वीडियो ग्राफी करायी जायेगी. डीपीओ ने बताया कि राशि वितरण की तिथि निर्धारित कर डीइओ कार्यालय को जानकारी देने के लिए सभी उच्च विद्यालय के प्रधानों को पत्र देकर सूचित किया गया है, ताकि निर्धारित तिथि को वितरण का अनुश्रवण जिलास्तर से डीएम, डीइओ, डीपीओ द्वारा की जा सके.