मदरसा सड़क निर्माण कार्य आरंभ होने से लोगों में हर्ष प्रतिनिधि, पौआखालीस्थानीय मदरसा इस्लामिया के ठीक सामने से गुजरने वाली चार सौ 77 फीट कच्ची सड़क जो ननकार मुस्लिम टोला में रसिया प्रधानमंत्री सड़क से जुड़ती है उक्त कच्ची सड़क में पीसीसी ढलाई कार्य विगत दिनों से आरंभ हो गयी है. इस कार्य से स्थानीय लोग सहित मदरसा में कार्यरत कर्मियों व बच्चों में खुशी व्याप्त है. सड़क निर्माण कार्य के संवेदक रेयाज अहमद एवं मसूद आलम ने बताया कि पौआखाली बाजार से इंटर हाई स्कूल से मनरेगा भवन तक मात्र 14 फीट पीसीसी सड़क का कार्य पिछले वर्ष सांसद मद से की गयी थी. किंतु इस कार्य के दौरान चार सौ 77 फीट सड़क पीएम सड़क तक कच्ची ही रह गयी थी. जिसे विधायक मद की राशि 6 लाख 62 हजार रुपये से बनायी जा रही है. संवेदक श्री रेयाज अहमद ने बताया कि सड़क की लंबाई 470 फीट है. वहीं चौड़ाई 9 फीट और ढलाई 6 इंच है. इधर इस सड़क के निर्माण होते ही वर्षों से उपेक्षित इस मार्ग में परिचालन पूर्व के ही तरह होने की आशंका जतायी जा रही है. जिसका सीधा लाभ इस रूट के दुकानदारों व मुख्य बाजार के लक्ष्मी चौक व अस्पताल चौक को होगा.
BREAKING NEWS
मदरसा सड़क नर्मिाण कार्य आरंभ होने से लोगों में हर्ष
मदरसा सड़क निर्माण कार्य आरंभ होने से लोगों में हर्ष प्रतिनिधि, पौआखालीस्थानीय मदरसा इस्लामिया के ठीक सामने से गुजरने वाली चार सौ 77 फीट कच्ची सड़क जो ननकार मुस्लिम टोला में रसिया प्रधानमंत्री सड़क से जुड़ती है उक्त कच्ची सड़क में पीसीसी ढलाई कार्य विगत दिनों से आरंभ हो गयी है. इस कार्य से स्थानीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement