उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना के आरोप में पंचायत सचिव निलंबित प्रतिनिधि, अररियाजिले के नरपतगंज प्रखंड में पदस्थापित पंचायत सचिव सुमन कुमार झा को जिला पदाधिकारी ने निलंबित कर दिया है. उन पर अपने कार्यों में लापरवाही बरतने व उच्चाधिकारियों के आदेश के अवहेलना का आरोप लगाया गया है. निलंबन अवधि में श्री झा का मुख्यालय जिला पंचायत कार्यालय निर्धारित किया गया है. जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा द्वारा जारी निलंबन आदेश ज्ञापांक 777, दिनांक 18 दिसंबर 2015 के मुताबिक रानीगंज में पदस्थापित पंचायत सचिव श्री झा का स्थानांतरण जून 2015 में ही नरपतगंज प्रखंड कर दिया गया था. उन्होंने नरपतगंज में योगदान तो कर लिया, लेकिन रानीगंज के पंचायतों का प्रभार नहीं सौंपा. उनके जिम्मे रानीगंज के काला बलुआ, परिहारी, बेलसरा,परसाहाट व मझुआ पूरब पंचायत का प्रभार था. डीएम द्वारा जारी निलंबन आदेश में इस बात का भी जिक्र है कि रानीगंज के बीडीओ ने अलग अलग तीन तिथियों को उन्हें रानीगंज का प्रभार सौंपने के लिए स्मारित किया गया. पर उन्होंने प्रभार नहीं सौंपा. वे स्पष्टीकरण संबंधी पत्र भी नहीं ले रहे हैं. वहीं जिला पंचायत कार्यालय द्वारा स्पष्टीकरण की मांग की भी उन्होंने अनदेखी कर दी. ऐसी परिस्थिति में पंचायत सचिव सुमन झा को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन आदेश में पंचायत सचिव श्री झा को एक सप्ताह के भीतर रानीगंज के पंचायतों का प्रभार सौंपने का निर्देश दिया गया है. वहीं रानीगंज के बीडीओ को उनके खिलाफ प्रपत्र क गठित कर एक सप्ताह में भेजने का निर्देश दिया गया है.प्रेम नगर में मसजिद का हुआ शिलान्यासफोटो-14- मसजिद का शिलान्यास करते लोग प्रतिनिधि, अररियामंगलवार को जामिया तरतीलुल कुरआन मोहम्मदी व मोहम्मदी एजूकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट, प्रेम नगर अमीर टोला के तत्वावधान में मसजिद हव्वा, इब्राहीम मुसम्मा अर्रहमान का शिलान्यास हुआ. दी गयी जानकारी के मुताबिक शिलान्यास दारूल उलूम रशीदिया, जकीर चौक के संस्थापक व प्रबंधक हजरत मौलाना नबी हसन व हाजी मोलाना खलील साहब ने किया. वहीं मदरसा जामिया तरतीलुल कुरआन मोहम्मदी के मुहतमिम मौलाना मुजाहिदुल इसलाम ने बताया कि गांव व मदरसा वालों को जुमा की नमाज अदा करने में हो रही दुश्वारी के मद्देनजर पक्की मसजिद के निर्माण का फैसला लिया गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में मरकजी जामा मसजिद,रानीगंज के इमाम हाफिज मोहम्मद खुर्शीद, दारूल उलूम रशीदिया के खादिम मुफ्ती जमालुद्दीन व मौलवी सरफराज साहब के अलावा अन्य उलेमा व गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना के आरोप में पंचायत सचिव निलंबित
उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना के आरोप में पंचायत सचिव निलंबित प्रतिनिधि, अररियाजिले के नरपतगंज प्रखंड में पदस्थापित पंचायत सचिव सुमन कुमार झा को जिला पदाधिकारी ने निलंबित कर दिया है. उन पर अपने कार्यों में लापरवाही बरतने व उच्चाधिकारियों के आदेश के अवहेलना का आरोप लगाया गया है. निलंबन अवधि में श्री झा का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement