9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्दू टीइटी पास अभ्यर्थियों ने दिया बीडीओ को आवेदन

उर्दू टीइटी पास अभ्यर्थियों ने दिया बीडीओ को आवेदन फोटो-4-मेधा सूची की प्रति दिखाते अभ्यर्थी.प्रतिनिधि, जोकीहाटजोकीहाट प्रखंड के उर्दु / बंगला टीइटी पास अभ्यर्थियों के नियोजन के लिए पंचायत नियोजन इकाई गंभीर नहीं है. प्रखंड के 27 पंचायतों में सिर्फ दस पंचायतों ने ही मेधा सूची का प्रकाशन किया है. सत्रह पंचायतों ने अब तक […]

उर्दू टीइटी पास अभ्यर्थियों ने दिया बीडीओ को आवेदन फोटो-4-मेधा सूची की प्रति दिखाते अभ्यर्थी.प्रतिनिधि, जोकीहाटजोकीहाट प्रखंड के उर्दु / बंगला टीइटी पास अभ्यर्थियों के नियोजन के लिए पंचायत नियोजन इकाई गंभीर नहीं है. प्रखंड के 27 पंचायतों में सिर्फ दस पंचायतों ने ही मेधा सूची का प्रकाशन किया है. सत्रह पंचायतों ने अब तक अनुमोदन तक नहीं करवाया है. जहां मेधा सूची का प्रकाशन किया गया है वहां भी काफी गड़बड़ी सामने आ रही है. इससे अभ्यर्थियों में संशय की स्थिति बनी हुई है. इस मामले को ले करीब दो दर्जन अभ्यर्थियों ने जोकीहाट बीडीओ कार्यालय में आवेदन दे कर पंचायत नियोजन इकाई द्वारा जल्द से जल्द नियोजन प्रक्रिया को पूरा करवाने की मांग की है. आवेदन देने वालों में मो सरफराज आलम, मो अकरम सबा, मो मोख्तार आलम, मो उमर दानिश, मो आबिद, शमीम, मोदस्सिर, ममनुन रसीद, महबूब, इम्तियाज, शहनवाज, महताब,हसनैन, अब्दुल रागीब,मो अनिस, मो मुन्ना, हाजी सायक, अब्दुल रब आदि शामिल थे.कव्वाली का आयोजनफोटो-5- कव्वाली का उद्घाटन करते मुखिया व अन्य.प्रतिनिधि, जोकीहाटप्रखंड क्षेत्र के सतघरा डुमरिया में नेता जी सुभाष क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय मुकाबला कव्वाली का आयोजन किया गया. कव्वाल परवेज रंगीला बनारस व शबनम भारती मुजफ्फरपुर के बीच कव्वाली का मुकाबला चला. कार्यक्रम का शुभारंभ पथराबाड़ी के मुखिया वसीम रजा उर्फ लाल बाबू ने फीता काट कर किया. कव्वाली को सफल बनाने में मदन झा, मो आरीफ, कलीम, तराबुल, राजेन्द्र राम, कौसर, साहिल, लालू, जुबेर, शहबाज आदि का भरपूर सहयोग रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें